November 22, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

Indian Rail उत्तर मध्य रेल क्षेत्र में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कुछ रेल गाड़ियां रद्द, तो कई के मार्ग बदले गए

भारतीय रेल Indian Rail से खबर है कि उत्तर मध्य रेल के वीरांगना लक्ष्मीबाई-कानपुर सेंट्रल रेलखंड के मध्य स्थित ऊसरगांव-काल्पी-चौरांह स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण हेतु एनआई कार्य के मद्देनजर कुछ रेल गाड़ियों को रद्द कर दिया गया है तो कुछ के मार्ग में बदलाव कर दिया गया है। हाजीपुर डिवीजन Hajipur Division के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने गुरुवार को जारी अपने बयान में उक्त बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उक्त निर्णय दोहरीकरण हेतु एनआई कार्य के मद्देनजर लिया गया है।

आइए मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के हवाले से जानें कौन सी रेल गाड़ी निरस्त की गई है और किस रेल गाड़ी का मार्ग बदला गया है…।

ये रेल गाड़ी निरस्त रहेगी

  • अहमदाबाद से 25 नवम्बर को प्रस्थान करने वाली 09465 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • दरभंगा से 28 नवम्बर को प्रस्थान करने वाली 09466 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

मार्ग परिवर्तन कर चलाई जाएंगी ये ट्रेनें

  • ग्वालियर से 24 से 30 नवम्बर तक प्रस्थान करने वाली 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग ग्वालियर-ऊडी मोड-इटावा-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जायेगी। यह गाड़ी डबरा, दतिया, वीरांगना लक्ष्मीबाई, उरई, कालपी, पोखरायां स्टेशनों पर नहीं रुकेगी।
  • बरौनी से 23 से 29 नवम्बर तक प्रस्थान करने वाली 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-इटावा-ऊडी मोड-ग्वालियर के रास्ते चलाई जायेगी। यह गाड़ी डबरा, दतिया, वीरांगना लक्ष्मीबाई, उरई, कालपी, पोखरायां स्टेशनों पर नहीं रुकेगी।
  • बरौनी से 28 नवम्बर को प्रस्थान करने वाली 12521 बरौनी-एर्नाकूलम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन के रास्ते चलाई जायेगी। यह गाड़ी उरई, पोखरायां स्टेशनों पर नहीं रुकेगी।
  • कामाख्या से 27 नवंबर को प्रस्थान करने वाली 19306 कामाख्या-डॉ.अंबेडकरनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन के रास्ते चलाई जायेगी।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!