November 22, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

मॉडल स्टेशन के तौर पर विकसित किया जाएगा मिर्जापुर और विंध्याचल रेलवे स्टेशन : अनुप्रिया पटेल

मिर्जापुर रेलवे स्टेशन के बहुप्रतीक्षित सेकेंड इंट्री गेट का केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने किया लोकार्पण

मिर्जापुर (यूपी)। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री एवं स्थानीय सांसद अनुप्रिया पटेल सोमवार को मिर्जापुर रेलवे स्टेशन के नवनिर्मित सेकेंड इंट्री गेट का लोकार्पण किया। करीब 3 करोड़ 24 लाख रुपए की लागत से 400 वर्ग मीटर में विकसित दूसरे प्रवेश द्वार के लोकार्पण से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। एक अनुमान के मुताबिक यहां रोजाना करीब सात हजार यात्री आते हैं।

इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बहुप्रतीक्षित मिर्जापुर रेलवे स्टेशन के दूसरे प्रवेश द्वार को आज जनता को समर्पित कर दिया गया है। इससे जनपद के शहरी क्षेत्र के यात्रियों के अलावा मड़िहान, लालगंज, हलिया, सोनभद्र, प्रयागराज से आने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि मिर्जापुर और विंध्याचल रेलवे स्टेशन को मॉडल स्टेशन के तौर पर विकसित किया जा रहा है। मिर्जापुर में रोजाना 7 हजार यात्री आते हैं। यहां पर कई सुविधाएं विकसित हो चुकी हैं और आगे अन्य कई सुविधाएं विकसित की जाएंगी।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पिछले दो दशक से बहुप्रतीक्षित नवनिर्मित सेकेंड इंट्री गेट के उद्घाटन से जनपदवासियों को अब जाम की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा। आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित इस गेट के पास पार्किंग की व्यवस्था होने से वाहनों को खड़ा करने की सुविधा मिलेगी। शहर में आवागमन तेज होगा। यहां पर टिकट काउंटर, वेटिंग हॉल, एस्केलेटर और रैंप की सुविधा विकसित की गई है। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद रामशकल, सदर विधायक रत्नाकर मिश्रा एवं मझवां विधायक डॉ. विनोद कुमार बिंद, भाजपा जिलाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह, अपना दल (एस) के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष ई. रामलौटन बिंद सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!