October 22, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

सारनाथ में मंत्रों के साथ लाइट एण्ड साउण्ड शो का हुआ शुभारम्भ

  • मुख्यमंत्री ने वाराणसी के सारनाथ पुरातत्व परिसर, धर्म स्तूप में लाइट एण्ड साउण्ड शो का किया अवलोकन

KC NEWS। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को जनपद वाराणसी के सारनाथ पुरातत्व परिसर, धर्म स्तूप में लाइट एण्ड साउण्ड शो का अवलोकन किया।अमिताभ बच्चन की आवाज में ‘बुद्धं शरणम् गच्छामि, धम्मं शरणम् गच्छामि’ मंत्रों के साथ लाइट एण्ड साउण्ड शो का शुभारम्भ हुआ। गौर हाे कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 9 नवम्बर, 2020 को लाइट एण्ड साउण्ड सिस्टम शो का लोकार्पण किया था। पर्यटन विभाग द्वारा 7 करोड़ 88 लाख रुपए की लागत से सारनाथ पुरातत्व परिसर में लाइट एण्ड साउण्ड सिस्टम शो तैयार कराया गया है। इस अवसर पर पर्यटन, संस्कृति एवं धर्मार्थ कार्य राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. नीलकंठ तिवारी, स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क, पंजीयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव एमएसएमई एवं सूचना नवनीत सहगल, मण्डलायुक्त वाराणसी दीपक अग्रवाल, जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!