April 20, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

मतदान कार्मिकों और माइक्रो ऑब्जर्वरों का दूसरा प्रशिक्षण संपन्न

  • गोरखपुर-फैजाबाद शिक्षक चुनाव काे लेकर एक दिसंबर को होगा मतदान

KC NEWS। टाउन हॉल ऑडिटोरियम में शनिवार को गोरखपुर-फैजाबाद शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन हेतु 1 दिसंबर को होने वाले मतदान को सकुशल संपन्न कराने हेतु मतदान कार्मिकों एवं माइक्रो ऑब्जर्वर का द्वितीय प्रशिक्षण संपन्न हो गया। प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुमित यादव ने मतदान कार्मिकों को अपने दायित्वों को पूरी निष्पक्षता निर्भीकता एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न कराए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा है कि प्रशिक्षण में दिए गईं जानकारियों के अनुरूप आप मतदान कार्य को संपन्न कराएं। प्रशिक्षण के दौरान डीडीओ कृष्ण पांडेय, उपनिदेशक बचत विजय नाथ मिश्रा, प्रशिक्षण कर्त्ता निशेष कुमार ने मतदान की बारीकियों से अवगत कराया गया।

error: Content is protected !!