प्रशिक्षण में सफल प्रशिक्षणार्थियों को एसपी ने दिया प्रमाण-पत्र
- यूपी-112 परियोजना के अंतर्गत संचालित फ्रेशर कोर्स के उपरांत प्रशिक्षणार्थियों को वितरित किया गया प्रमाण पत्र
KC NEWS। शनिवार को पुलिस लाइन के सभागार में यूपी-112 परियोजना के अंतर्गत संचालित 18 दिवस फ्रेशर प्रशिक्षण में सफल प्रशिक्षणार्थियों को एसपी डॉ. श्रीपति मिश्र ने प्रमाण-पत्र देकर उनका सम्मान बढ़ाया। इस दौरान एसपी ने सभी को प्रशिक्षण में दी गईं जानकारियों को अमल में लाने की नसीहत दी। 6 नवंबर से लेकर 28 नवंबर 2020 तक चले इस प्रशिक्षण में जनपद के थानों में नियुक्त पुलिसकर्मियों के डायल 112 में नियुक्त होने के उपरांत 30 अप्रशिक्षित कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। इसमें यूपी-112 में प्रयुक्त विभिन्न तकनीकों का परिचय, मानव मूल्य, एसओएस, संचार व बातचीत कौशल, विवाद प्रबंधन हेतु तार्किक एवं विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण, एमडीटी की कार्यप्रणाली, जीआईएस, पीओआई, घटना के प्रकार, एटीआर तथा डिस्पोजिशन कोड, तनाव अभिप्रेरणा, स्वास्थ्य एवं जीवन की प्रबंधन शैली,आपदा प्रबंधन, एसआरएमएस, यातायात के नियम तथा प्रबंधन, अग्नि संबंधी मुद्दे, महिला संबंधी मुद्दे आदि महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर महिन्द्रा कंपनी (एमएसडीएल) के प्रशिक्षक चंद्रकेश्वर आनन्द, निरीक्षक यूपी-112 विजय प्रकाश यादव, प्रतिसार निरीक्षक प्रकाशचंद्र पांडेय, पीआरओ पुलिस अधीक्षक अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।