April 20, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

विधान परिषद चुनाव में देवरिया में 72.42 प्रतिशत वोटरों ने की वोटिंग


Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67

कड़ी चौकसी के बीच जनपद के 16 ब्लॉकों में गोरखपुर फैजाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन कार्य संपन्न

KC NEWS। कड़ी चौकसी के बीच मंगलवार को जनपद के 16 ब्लॉकों में बनांए गए मतदान केंद्रों पर 3358 मतदाताओं में 72.42 प्रतिशत वोटरों ने गोरखपुर फैजाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए उम्मीदवारों के पक्ष अपना मत देकर उनका भाग्य तय कर दिया। मतदान के बाद सभी बलेट बाॅक्स  कड़ी सुरक्षा के साथ कलेक्ट्रेट में जमा कराए गए। इसके बाद जमा सभी पोल्ड बैलेट बॉक्स गोरखपुर पहुंचाए गए। जहां 3 दिसंबर को मतों की गिनती होगी। तय समय पर मतदान शुरू हुआ। मतदान कार्य पूर्ण होने के बाद डीएम अमित किशोर ने बताया कि शांति-पूर्ण संपन्न हो गया और कड़ी सुरक्षा में पोड सभी बैलेट बॉक्स जमा करा लिए गए हैं। मतदान के दौरान डीएम एसपी डॉ. श्रीपति मिश्र व निर्वाचन आयोग से नामित प्रेक्षक विकास गोठलवाल के साथ जनपद के विभिन्न मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण कर मतदान कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों ने तैनात कर्मियों/अधिकारियों को आयोग के निर्देशों के अनुरूप मतदान कार्य को संपन्न कराए जाने का निर्देश दिया। कहा कि सभी स्तरों पर आयोग के निर्देशों एवं आचार संहिता का पूरी तरह से पालन होना चाहिए ।

मतदाताओं ने थर्मल स्क्रीनिंग के बाद की वोटिंग
वोटिंग के दौरान कोविड-19 के दिशा निर्देश के अनुसार सभी व्यवस्थाएं भी मतदान केंद्रों पर की गई थीं। आने वाले मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिंग कर उन्हें मास्क सैनिटाइजर आदि का उपयोग कराए जाने के पश्चात ही मतदान कार्य संपन्न कराया गया। मतदान पश्चात मतदान पेटिकाये कलेक्ट्रेट सभागार में संग्रहित हुईं, जहां से नामित नोडल मजिस्ट्रेट की देखरेख में भारी सुरक्षा के बीच गोरखपुर विश्वविगोरखपुर फैजाबाद खंड शिक्षक निर्वाचनद्यालय के वाणिज्य भवन में स्थापित स्ट्रांग रूम में भेजे गए। मतगणना आगामी 3 दिसंबर को होगी ज्ञातव्य हो कि जनपद में मतदान के लिए कुल 16 मतदान केंद्र जो सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर बनाए गए थे पर संपन्न हुई । मतदान कार्य को सकुशल शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए नामित सभी जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट पूरे दिन अपने तैनाती क्षेत्रों में भ्रमण सील रहे और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में अपनी भागीदारी निभाई।

error: Content is protected !!