October 24, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

कानपुर में डिप्टी सीएम ने ब्लाक प्रमुखों से किया सीधा संवाद, 6 ब्लाक प्रमुख व 7 बीडीओ को किया सम्मानित

कानपुर। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को कानपुर मण्डलायुक्त कैम्प कार्यालय के सभागार में ग्राम्य विकास की विभागीय योजनाओं की कानपुर मण्डल के समस्त सीडीओ, ब्लाक प्रमुख, बीडीओ और ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों के साथ सीधा संवाद किया। इस दौरान उन्होंने योजनाओं की समीक्षा की और सुझाव दिया और डिप्टी सीएम ने कहा कि अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों व जनप्रतिनिधियों का सम्मान और उत्साहवर्धन होना  चाहिए। इसी कड़ी में उन्होंने कानपुर मण्डल के उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 6 ब्लाक प्रमुख व 7 बीडीओ को प्रशस्ति पत्र व साल भेंटकर सम्मानित किया।

समीक्षा के दौरान डिप्टी सीएम ने निर्देश दिया कि सभी बीडीओ योजनाओं से सम्बन्धित शासनादेशों की बुकलेट तैयार कराकर ब्लॉक प्रमुखों को उपलब्ध कराएं। प्रत्येक जनपद में सीडीओ की अध्यक्षता में माह में एक बार बैठक का आयोजन किया जाए, उसमें सभी ब्लॉक प्रमुख व बीडीओ उपस्थित हो, जिससे क्षेत्र की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित कराया जा सके।

ब्लॉक स्तर पर भी माह में एक बार संवाद व संगोष्ठी का आयोजन ब्लॉक प्रमुख व बीडीओ की उपस्थिति में कराया जाए, जिसमें ब्लॉक के समस्त ग्राम प्रधान व बीडीसी को बुलाया जाएं। उन्हें योजनाओं की जानकारी दी जाए। उनके क्षेत्र में आ रही समस्याओं का समाधान कराया जाये। विकास सम्बन्धी योजना यदि सभी ब्लाक के सभी ग्राम पंचायतों के लिए है तो ग्राम पंचायत स्तर पर उसका क्रियान्वयन कराया जाए, लेकिन यदि कोई योजना ऐसी है, जिसमें सीमित ग्राम पंचायतों का चयन किया जाना है तो उन योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु ब्लॉक प्रमुख से भी विचार-विमर्श कर परामर्श लिया जाए।

ग्राम चौपालों पर करें विशेष फोकस

डिप्टी सीएम ने कहा कि ग्राम चौपाल के आयोजन को और अधिक प्रभावी बनाया जाए, ब्लॉकवार ग्राम चौपाल का माहवार रोस्टर बनाकर ब्लाक प्रमुख व जनपद के अन्य जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराया जाए, जिससे जन चौपाल में जनप्रतिनिधि भी उपस्थित होकर जन समस्याओं के समाधान में अपना योगदान दे सकें और अपने क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करा सकें।

लाभार्थियों की पात्रता सूची का कराया जाए डिस्प्ले

डिप्टी सीएम ने निर्देश दिया कि सभी ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन या सार्वजनिक स्थलों में योजनाओं के लाभार्थियों की पात्रता सूची व पात्रता की शर्तों का डिस्प्ले कराया जाए।

स्वच्छता का चलायें विशेष अभियान

स्वच्छता के लिए विशेष अभियान चलाया जाए, जिसके लिए प्रत्येक ब्लॉक में सप्ताह में एक ग्राम पंचायत को सम्मिलित किया जाए तथा स्वच्छता अभियान में जन सहयोग लिया जाए, इसके लिए व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए, क्योंकि स्वच्छ भारत मिशन का अभियान जन सहयोग के बिना संभव नहीं है।

समूहों के माध्यम से महिला सशक्तिकरण

डिप्टी सीएम ने कहा कि जनपदों में महिला स्वयं सहायता समूह का गठन कराया जाए तथा समूहों के सशक्त बनाने के लिए उनको सहयोग प्रदान किया जाए, समूहों को जनपदों में विभिन्न प्रकार के कार्यों से जोड़ा जाए, जैसे बुके बनाने का कार्य, नर्सरी तैयार करने का कार्य, गोबर से पेंट बनाने का कार्य इत्यादि। इसके साथ ही जिन जनपदों में मनरेगा से महिला मेट का गठन नहीं किया गया है उन जनपदों में महिला मेट का गठन किया जाए, जिससे महिलाएं सशक्त व आत्मनिर्भर बन सकें। डिप्टी सीएम ने कहा कि उन्नाव जनपद में गोबर से पेंट बनाने की इकाई की स्थापना की गई है, इसी प्रकार सभी जनपदों में वृहद गौशालाओं में गोबर से पेंट बनाने की इकाई की स्थापना की जाए, जिससे रोजगार का भी लाभ मिले और गोवंश आश्रय स्थल की भी आय हो।

जल संरक्षण करना समय की अनिवार्य आवश्यकता

डिप्टी सीएम ने कहा कि अभियान चलाकर नदियों, झीलों, तालाबों को संरक्षित किया जाए, यदि कहीं अतिक्रमण है तो उसको अतिक्रमण मुक्त कराया जाये, जहां पर अमृत सरोवर बनाए गए हैं वहां पर राजस्व की टीम से जमीन का चिन्हांकन करा कर उसके चारों तरफ पौधरोपण कराया जाए।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!