November 22, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

नगरीय निकाय : 17 महापौर, 199 नप व 544 नपं के अध्यक्ष और 13,965 वार्डों के चुनाव को आरक्षण की अनंतिम अधिसूचना जारी

लखनऊ (यूपी)। योगी सरकार ने राज्य में नगरीय निकाय चुनाव के लिए महापौर, अध्यक्षों, सभासदों व पार्षदों का चुनाव कराने के लिए आरक्षण की अनंतिम अधिसूचना गुरुवार 30 मार्च, 2023 को जारी कर दी है। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने मीडिया को बताया कि प्रदेश में वर्तमान में कुल 762 नगरीय निकाय में से 760 में ही चुनाव होंगे। इसमें 17 नगर निगमों के महापौर, 199 नगर पालिका परिषदों तथा 544 नगर पंचायतों के अध्यक्ष और कुल 13,965 वार्डों में सभासद/पार्षद का चुनाव कराने के लिए आरक्षण की अनंतिम अधिसूचना जारी कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि आपत्तियों के संबंध में प्रमुख सचिव, नगर विकास विभाग, उप्र शासन को सम्बोधित करते हुए लिखित आपत्तियां, यदि कोई हो, तो लिखित रूप में अथवा डाक के माध्यम से अधिसूचना के प्रकाशन की तिथि 30 मार्च 2023 से दिनांक 06 अप्रैल 2023 को सायं 06:00 बजे तक निदेशक, स्थानीय निकाय निदेशालय, सेक्टर-7, गोमतीनगर विस्तार, लखनऊ को प्रेषित की जा सकती है। केवल प्रमुख सचिव, नगर विकास विभाग, शासन को सम्बोधित तथा निदेशक, नगर निकाय निदेशालय लखनऊ को प्राप्त व्यक्तिगत रूप से प्राप्त आपत्तियां अथवा डाक के माध्यम से प्राप्त आपत्तियों पर ही विचार किया जायेगा।

नगर विकास मंत्री ने बताया कि महराजगंज की नगर पालिका परिषद, सिसवा बाजार तथा जनपद बस्ती की नगर पंचायत भानपुर के संबंध में प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन होने पर चुनाव नहीं कराए जा सकते, जिससे आरक्षण की घोषणा नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि माननीय सुप्रिम कोर्ट के 27 मार्च के निर्णय के चंद घंटों के अंदर ही दी गई समय सीमा से भी पहले आज ओबीसी सहित सभी वर्गों को आरक्षण के साथ आरक्षण की अधिसूचना जारी कर दी गई। कहा कि पिछड़े वर्गों के कल्याण और उनके आरक्षण के लिए भाजपा और राज्य सरकार पहले भी प्रतिबद्ध थी, आज भी है और आगे भी रहेगी।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने ओबीसी वर्ग को पूर्ण आरक्षण देते हुए 05 दिसम्बर, 2022 को आरक्षण की अनंतिम अधिसूचना जारी की थी, जिसमें OBC के लिए सभी प्रकार की सीटों और पदों पर 27 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की गयी थी। ओबीसी सहित सभी कमजोर वर्गों को पूर्ण आरक्षण देने की वही नीति राज्य सरकार आज भी रखी है यह आज के नोटिफिकेशन से स्पष्ट है। भाजपा सरकार की मंशा साफ थी और है। इसीलिए सरकार ने माननीय हाईकोर्ट के 27 दिसंबर, 2022 के आदेश के 24 घंटे के भीतर ही पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन कर दिया और 72  घंटे के अंदर सुप्रीम कोर्ट में अपील की।

यहां देखें आरक्षण की अनंतिम अधिसूचना जारी लिस्ट…

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!