October 22, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

उत्तर भारत में भारी बारिश से उत्तर रेलवे के कुछ रेलखंडों पर पानी आ जाने के कारण 09 ट्रेनों का परिचालन रद्द

फाइल फोटो।

फाइल फोटो।

भारतीय रेल Indian Rail  ने उत्तर भारत North India में भारी बारिश के कारण उत्तर रेलवे के कुछ रेलखंडों पर पानी आ जाने के कारण 09 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है। यात्रियों को कोई असुविधा न हो इसलिए रेल प्रशासन ने रद्द ट्रेनों का शैड्युल जारी कर जानकारी दी है। हाजीपुर रेल डीविजन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने जारी अपने बयान में बताया है कि संरक्षा की दृष्टिकोण से रेल प्रशासन को यह निर्णय लेना पड़ा है।

जानें मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के हवाले से कौन-कौन सी ट्रेनें रद्द की गई हैं…

  • दिनांक 14.07.23 को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी सं. 15934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस का परिचालन रद्द।
  • दिनांक 14.07.23 को हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी सं. 12331 हावड़ा-जम्मूतवी हिमगिरि एक्सप्रेस का परिचालन रद्द
  • दिनांक 14.07.23 को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी सं. 14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस का परिचालन रद्द।
  • दिनांक 16.07.23 को जयनगर से खुलने वाली गाड़ी सं. 14649 जयनगर-अमृतसर सरयू जमुना एक्सप्रेस का परिचालन रद्द।
  • दिनांक 15.07.23 को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी सं. 05733 अमृतसर-कटिहार स्पेशल का परिचालन रद्द।
  • दिनांक 15.07.23 को कटिहार से खुलने वाली गाड़ी सं. 05734 कटिहार-अमृतसर स्पेशल का परिचालन रद्द।
  • दिनांक 16.07.2023 को कामाख्या से खुलने वाली 15655 कामाख्या-एसभीडी कटरा एक्सप्रेस का परिचालन रद्द।
  • दिनांक 17.07.23 को गुवाहाटी से खुलने वाली गाड़ी सं. 15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस का परिचालन रद्द।
  • दिनांक 19.07.2023 को एसभीडी, कटरा से खुलने वाली 15656 एसभीडी कटरा-कामाख्या एक्सप्रेस का परिचालन रद्द।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!