पुलिस की एक बड़ी चूक की खबर चर्चा में…बड़े साहब छुट्टी पर हैं, इसलिए नीचे लापरवाही है
पुलिस की एक बड़ी चूक की खबर चर्चा में है। चर्चा यह है कि पुलिस अभिरक्षा से आरोपी के भागने की आए दिन खबरों के बीच एक ताजा मामला शनिवार को सामने आया, जिसके बाद पुलिस की किरकिरी शुरू हो गई। मीडिया जब इस बात की तह में गई तो पता चला कि बड़े साहब छुट्टी पर हैं, इसलिए नीचे लापरवाही है।
खबर बिहार के समस्तीपुर से है। बताया गया कि शराब मामले में गिरफ्तार एक आरोपी की तबीयत बिगड़ने पर पुलिस हथकड़ी लगाकर उसका इलाज कराने सदर अस्पताल पहुंची। वहां उसे इमरजेंसी में दाखिल करा कर अपने दूसरे कार्यों में मशगुल हो गई और घंटों गायब रही। इस दौरान गिरफ्तार आरोपी को पूछने वाला कोई नहीं था। यानी आरोपी को पुलिस ने भागने का पूरा मौका दिया। वह तो भला हो उस आरोपी का उसने पुलिस के भरोसे को पूरी सिद्दत से निभाया।
उधर, हथकड़ी लगा बेड पर पुलिस का इंतजार कर रहे आरोपी को जब लोगों ने अकेला देखा तो उससे पूछने लगे कि तुम्हे ये हथकड़ी काहे को लगी है और बेबाकी से लोगों के सवालों का जवाब देता रहा। आरोपी के बारे में बताया गया कि वह मोहनपुर ओपी क्षेत्र का रहने वाला है, जिसका नाम अनिल कुमार राय है। पुलिस ने उसे शराब पीकर हंगामा करने और परिवार के लोगों के साथ मारपीट करने के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था। शनिवार को उसकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उसका इलाज कराने के लिए पुलिस ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया था।
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…
(आपका सहयोग ही हमारी ताकत है और आपका स्नेह संबल)