November 22, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

बनारस से एक वन-वे स्पेशल ट्रेन आज से, औड़िहार, गाजीपुर सिटी, बलिया, छपरा होकर जयनगर पहुंचेगी

फाइल फोटो।

फाइल फोटो।

भारतीय रेल Indian Rail  ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए बनारस से जयनगर के लिए एक वन-वे स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। हाजीपुर रेल डीविजन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने जारी अपने बयान में बताया कि रेल प्रबंधन ने यह निर्णय यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर लिया है। उन्होंने बताया कि यह स्पेशल ट्रेन बनारस से दिनांक 25 जुलाई 2023 से ही चलाई जाएगी।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि इस ट्रेन के रूट और टाइमिंग का शैड्युल जारी कर दिया गया है, ताकि यात्रियों को कोई असुविधा न हो। इस स्पेशल ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 20 कोच होंगे।

उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 05084 बनारस-जयनगर वन वे स्पेशल दिनांक 25 जुलाई 2023 (मंगलवार) को बनारस से 20.30 बजे खुलकर 20.45 बजे वाराणसी, 21.05 बजे वाराणसी सिटी, 21.58 बजे औड़िहार, 22.45 बजे गाजीपुर सिटी, 23.50 बजे बलिया रूकते हुए बुधवार को 01.25 बजे छपरा, 02.40 बजे हाजीपुर, 03.35 बजे मुजफ्फरपुर, 04.55 बजे समस्तीपुर एवं 06.20 बजे दरभंगा रूकते हुए 08.30 बजे जयनगर पहुंचेगी।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

(आपका सहयोग ही हमारी ताकत है और आपका स्नेह संबल)

error: Content is protected !!