राजधानी में ओबीसी महासभा ने भरी हुंकार, कहा-OBC को बांटने की साजिश कामयाब नहीं होने देंगे
ओबीसी महासभा उत्तर प्रदेश ने रविवार को हुंकार भरते हुए कहा कि वे ओबीसी को बांटने की साजिश को कामयाब नहीं होने देंगे। मौका था राजधानी लखनऊ के वृंदावन योजना स्थित स्क्वायर होम में कार्यकर्ता सम्मेलन का। जहां प्रदेश भर से जुटे ओबीसी नेताओं ने कहा कि बगैर जातिवार जनगणना कराए ओबीसी को बांटने की साजिश के तहत रोहिणी कमीशन की रिपोर्ट लागू करने की बात करना पिछड़ों की एकता को तोड़ने की साजिश है। सरकार ने यदि ऐसा करने की कोशिश की तो महासभा पूरे देश में आंदोलन करेगा।
इस दौरान नेताओं ने जाति आधारित जनगणना, मण्डल आयोग की अनुशंसाओं को लागू कराना, देशभर में हो रही भर्ती प्रक्रिया में संविधान के अनु.16(4) के तहत 54% आरक्षण लागू कराने, क्रीमीलेयर को समाप्त करने, कोलेजियम सिस्टम समाप्त करने, बेरोजगार भत्ता/रोजगार गारंटी बिल लाये जाने, ओबीसी समाज के बिरुद्ध हो रहे अत्याचार को रोकने सहित तमाम मुद्दों पर अपनी आवाज बुलंद की।
सम्मेलन में संगठन के विस्तार पर चर्चा हुई। राष्ट्रीय और प्रदेश कोर कमेटी सदस्यों ने ओबीसी वर्ग के भविष्य की दशा-दिशा तय करने के संबंध में संगठन की भूमिका पर विचार किया। मौके पर वर्तमान परिवेश में ओबीसी वर्ग की समस्याओं एवं उन पर हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने का निर्णय लिया और 69 हजार शिक्षक भर्ती में आरक्षण घोटाला की न्यायिक जांच कराने व ओबीसी की वाजिब पदों पर भर्ती की मांग किया। कहा कि महासभा EWS आरक्षण का विरोध करती है। बिना जाति-जनगणना के EWS आरक्षण लागू करना सामाजिक न्याय की मूल भावना के खिलाफ़ है।
सम्मेलन में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, पूर्व विधायक व आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय सचिव चौधरी अमर सिंह पटेल, राष्ट्रीय जनक्रांति पार्टी के अध्यक्ष हेमंत चौधरी, आम आदमी पार्टी शिक्षक प्रकोष्ठ के कोषाध्यक्ष डॉ. मुकेश यादव, राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य ओबीसी पुष्पराज सिंह, रजनीश सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. अनूप पटेल, प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी रामनिवास वर्मा, का. प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी सुनील निषाद, प्रदेश महासचिव ओबीसी मिथिलेश कुमार, प्रदेश कोषाध्यक्ष ओबीसी ईश्वर पटेल अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…
(आपका सहयोग ही हमारी ताकत है और आपका स्नेह संबल)