मिशन मोड में उतरी बसपा, कोर वोटरों पर जोर, क्षेत्र की रिपोर्ट सीधे मायावती को देंगे सेक्टर प्रभारी
बहुजन समाज पार्टी भी साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर मिशन मोड में उतर गई है। रणनीति के तहत बसपा ने पहले की मंडलस्तरीय व्यवस्था को समाप्त कर उत्तर प्रदेश को 09 सेक्टर में बांट दिया है। सभी सेक्टरों में 2-3 पदाधिकारियों की नियुक्ति होगी। ये अपने-अपने लोकसभा क्षेत्रों से संबंधित रणनीति बनाने के लिए स्वतंत्र होंगे और अपने क्षेत्र से संबंधित चुनावी रिपोर्ट सीधे मायावती को देंगे।
कहा जा रहा है कि बसपा के सामने अपने कोर और पारंपरिक वोटों को सहेजे रखना किसी चुनौती से कम से नहीं है। कारण जब से भाजपा ने दलित-महादलित मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए विभिन्न तरह की लोक कल्याणकारी योजनाओं के सहारे उनमें दखल देने की कोशिश की है, बसपा का यह वोट बैंक टूटा है। यही कारण है कि बसपा का सबसे ज्यादा जोर अपने इन्हीं मतदाताओं पर है।
खबर के मुताबिक इसे बचाने और सहेजने के लिए बसपा ने निचले स्तर पर संगठन की गतिविधियों को तेज करने के लिए सीधे पहल की है और पार्टी की योजनाओं के सहारे वे अपने कोर मतदाताओं तक पहुंचने और उन्हें अपने साथ जोड़ने की कोशिश में जुट गई है। लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी नई रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है।
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…
(आपका सहयोग ही हमारी ताकत है और आपका स्नेह संबल)