November 22, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

देवरिया : जनता दर्शन कार्यक्रम में बीटेक की छात्रा को मिली खुशियों की सौगात

देवरिया (यूपी)। डीएम का जनता दर्शन कार्यक्रम बीटेक की एक छात्रा के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया है। धनाभाव के कारण उसकी फीस जमा नहीं हो पा रही थी। यह प्रकरण डीएम के संज्ञान में आया और देखते ही देखते जनसहयोग से उसकी फीस जमा हो गई।

भागलपुर ब्लाक निवासी आरपी यादव की पुत्री रिया (परिवर्तित नाम) मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर में बीटेक की छात्रा है। पिता आरपी यादव की माली हालत इन दिनों ठीक नहीं चल रही है। हाई स्कूल की परीक्षा में 92 प्रतिशत तथा इंटरमीडिएट में 93 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली मेधावी छात्रा रिया के द्वितीय वर्ष के फीस 1.32 लाख रुपये की व्यवस्था नहीं हो पा रही थी। पिता ने कई जगह प्रयास कर लिया था, लेकिन कहीं से कोई मदद नहीं मिली।

बुधवार को पिता ने जनता दर्शन में अपनी समस्या बताई और मदद की गुहार लगाई। डीएम ने प्रकरण को गंभीरता से लिया और उनके आर्थिक स्थिति की जांच कराई। इसके बाद डीएम ने जनसहयोग के माध्यम से रिया की फीस जमा करा दी। पिता ने इस मदद के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वे बड़ी उम्मीद के साथ जनता दर्शन में आए थे और डीएम ने हर संभव मदद की।

डीएम अखंड प्रताप सिंह ने कहा कि जनता दर्शन शासन की प्राथमिकता का विषय है। मुख्यमंत्री का निर्देश है कि जनता दर्शन में आने वाले लोगों को त्वरित राहत पहुँचाई जाए। इसी क्रम में जनसहयोग के माध्यम से उनकी मदद की गई है।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

(आपका सहयोग ही हमारी ताकत है और आपका स्नेह संबल)

error: Content is protected !!