July 23, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

हजारों करोड़ रुपए कमाने और लूटने का फूल प्रूफ विभाग है बिहार का जल संसाधन विभाग : प्रशांत किशोर

बिहार। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार की 50 प्रतिशत जमीन बाढ़ से प्रभावित है और बची हुई 50 प्रतिशत जमीन या तो सुखाड़ या फिर जल जमाव से प्रभावित है। जल संसाधन बिहार में कमाने का सबसे बढ़िया जरिया है। जो भी सत्ता में रहता है चाहे जिस गठबंधन में रहे वो जल संसाधन मंत्रालय किसी को नहीं देता है, क्योंकि यहां से हजारों करोड़ रुपये कमाने के काम आता है। जल संसाधन कमाने और लूटने का फूल प्रूफ विभाग है।

उक्त बातें उन्होंने समस्तीपुर के हसनपुर प्रखंड में मंगलवार को मीडिया से बातचीत में कही। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर शब्दभेदी हमले में प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार का जल संसाधन विभाग सफेद हाथी बन चुका है। उसका काम ही यही है कि बाढ़ में पैसा कमाओ, सुखाड़ में पैसा कमाओ और दोनों से जब न हो तो जल जमाव से पैसा कमाओ। बिहार में जल प्रबंधन विभाग नहीं है, जल कुप्रबंधन विभाग है।

उन्होंने कहा कि जबसे नीतीश कुमार सरकार में हैं तब से डबल इंजन के भरोसे चल रहे हैं। नीतीश कुमार की पार्टी का जो इंजन है वो पूरी तरीके से फेल हो गया है और वो खुद फेल हो गए हैं। ऐसे में आप इसमें 4 इंजन भी लगा देंगे तो इससे कुछ नहीं मिलने वाला। बिहार में डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से फेल है।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

(आपका सहयोग ही हमारी ताकत है और आपका स्नेह संबल)

error: Content is protected !!