बरौनी-यशवंतपुर के बीच चल रही स्पेशल ट्रेन अब 7-7 फेरे लेगी
भारतीय रेल Indian Rail ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए बरौनी और यशवंतपुर के बीच चलायी जा रही स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार कर दिया है। अब यह बरौनी एवं यशवंतपुर से 07-07 फेरे लेगी।
हाजीपुर रेल डीविजन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने जारी अपने बयान में बताया कि रेल प्रबंधन ने यह निर्णय यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर लिया है। इस स्पेशल ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 12 एवं साधारण श्रेणी के 03 कोच एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 23 कोच होंगे।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक वर्तमान में गाड़ी संख्या 05215 बरौनी-यशवंतपुर स्पेशल बरौनी से 12.08.23 तक चलायी जा रही है। इसके परिचालन अवधि में 07 फेरे की वृद्धि करते हुए अब इसे 19.08.23 से 30.09.23 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को चलायी जायेगी।
इसी तरह गाड़ी संख्या 05216 यशवंतपुर-बरौनी स्पेशल वर्तमान में यशवंतपुर से 15.08.23 तक चलायी जा रही है। इसके परिचालन अवधि में 07 फेरे की वृद्धि करते हुए अब इसे 22.08.23 से 03.10.23 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को चलायी जायेगी।
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…
(आपका सहयोग ही हमारी ताकत है और आपका स्नेह संबल)