कर्तव्यपथ पर चलते हुए जांबाज इंस्पेक्टर शहीद, जश्ने आजादी के बीच श्रद्धांजलि देकर अंतिम विदाई दी गई
एक तरफ जहां पूरा देश आजादी का जश्न मनाने की तैयारी में जुटा था, वहीं दूसरी तरफ सोमवार की रात अपने कर्तव्यपथ पर चलते हुए एक जांबाज पुलिस इंस्पेक्टर नंदकिशोर यादव शहीद हो गए। जश्ने आजादी के बीच मंगलवार को पुलिस लाइन में डीएम योगेंद्र सिंह, एसपी विनय तिवारी सहित तमाम पुलिस-प्रशासनिक अफसर और जवानों ने श्रद्धांजलि देकर अंतिम विदाई दी। खबर बिहार के समस्तीपुर से है।
बताया जाता है कि पशु तस्करी की सूचना पर मोहनपुर ओपी थानाध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने अपने पूरे दल-बल के साथ सोमवार की रात इलाके में दबिस दी थी। इस दौरान मवेशी लदा एक ट्रक और पिकअप एक तस्कर को दबोचने में सफल भी हो गए थे, लेकिन उसी दौरान अंधेरे का फायदा उठाते हुए तस्करों के अन्य साथियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस की टीम अभी कुछ समझती और सजग होती तब तक तस्करों की ओर से दागी गई गोली थानाध्यक्ष नंदकिशोर यादव को लग गई। इसके बाद मवेशी लदे ट्रक के साथ अपने साथी को पुलिस कस्टडी से छुड़ाकर तस्कर फरार हो गए। यह वारदात उजियारपुर थाना क्षेत्र के शहबाजपुर गांव के समीप की बताई गई है।
गोली से जख्मी थानाध्यक्ष को इलाज के लिए पहले दलसिंहसराय अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेगूसराय के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। गोली उनके आंख और सिर के बीच लगी थी, उनकी स्थिति नाजूक थी। बिगड़ती स्थिति को देखते हुए उन्हें पटना के आईजीएमएस अस्पताल रेफर किया गया, जहां जाने के दौरान रास्ते में ही थानाध्यक्ष ने दम तोड़ दिया। मौत की खबर मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक महकमे में शोक की लहर दौड़ गई। थानाध्यक्ष की पत्नी और दो छोटे बच्चे हैं, जो रो-रोकर बेहाल हैं। समस्तीपुर पुलिस एसोसिएशन ने थानाध्यक्ष के परिवार को अपनी दो दिनों की सैलरी देने की घोषणा की है। एसपी ने कहा कि अपने कर्तव्यपथ पर चलते हुए जांबाज थानाध्यक्ष नंदकिशोर यादव को मिलने वाली तमाम सुविधाओं का लाभ उनके परिवार दिलाया जाएगा।
मोहनपुर ओपी क्षेत्र में पशु चोरी की घटनाएं लगातार हो रही थीं। इसको लेकर ओपीध्यक्ष के द्वारा कार्रवाई की जा रही थी। इसी बीच उन्हें पशु तस्करों के सक्रिय होने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर अपनी टीम के साथ वे रेड करने पहुंचे थे। उन्हें सफलता भी मिली थी। उन्होंने मवेशी लदे एक ट्रक, एक पिकअप के साथ एक तस्कर को भी धरदबोचा था। इसी बीच तस्करों ने उन पर फायरिंग कर दी, जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें पटना ले जाया जा रहा था कि रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। तस्करों की गिरफ्तारी कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। -विनय तिवारी, एसपी, समस्तीपुर (बिहार)
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…
(आपका सहयोग ही हमारी ताकत है और आपका स्नेह संबल)