November 21, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

शादी अनुदान योजनान्तर्गत ऑनलाईन पोर्टल Open, करें आवेदन

देवरिया (यूपी)। शादी अनुदान योजनान्तर्गत ऑनलाईन पोर्टल पर आवेदन आमंत्रित किए जा चुके हैं। अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर सभी अन्य पिछड़ा वर्ग ऑनलाईन आवेदन कर कल्याण विभाग की इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इच्छुक आवेदक विभागीय साइट www.shadianudan.upsdc.gov.in पर शादी की तिथि से 90 दिन पूर्व तथा 90 दिन बाद तक आनलाईन आवेदन कर सकते है।

जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कृष्ण कांत राय ने बताया कि आवेदकों द्वारा आवेदन किये जाने हेतु आवेदक और उसकी पुत्री (जिसका विवाह होना है।) दोनों के आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक होने चाहिए। (ओटीपी सत्यापन हेतु) जाति प्रमाण पत्र के साथ आवेदक को अपना आय प्रमाण पत्र देना होगा। आवेदक की आय शहरी क्षेत्र के लिए 56480 रुपए और ग्रामीण क्षेत्र के लिए 46080 रुपए वार्षिक से अधिक न हो। इसमें शादी का कार्ड/प्रमाण पत्र, आवेदक का बैंक पासबुक, वर का आयु प्रमाण पत्र साक्ष्यों की आवश्यकता होगी।

उन्होंने बताया कि इच्छुक आवेदक उक्त योजना का लाभ प्राप्त किए जाने हेतु उपरांकित अभिलेखों के साथ विभागीय साइट www.shadianudan.upsdc.gov.in पर स्वंय अथवा सहज जनसेवा केन्द्र के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाईन आवेदन करने के उपरान्त आवेदन पत्र की हार्डकॉपी आवेदक को आवेदन की तिथि से 07 के भीतर सम्बन्धित तहसील/ब्लाक में जमा किया जाना अनिवार्य है। उक्त योजना के सम्बन्ध में अधिक जानकारी हेतु कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, विकास भवन देवरिया, कमरा नम्बर 134 में सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

(आपका सहयोग ही हमारी ताकत है और आपका स्नेह संबल)

error: Content is protected !!