पीएम मोदी की ‘मन की बात’ के समय किसान देश भर में बजाएगा ताली और थाली
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
- कृषि कानूनों के खिलाफ देश के विभिन्न हिस्सों में चल रहे किसान आंदोलन को विफल करने के लिए भाजपा द्वारा पूरे देश में जगह-जगह पर रैली निकाले जाने से किसान नेताओं में गहरी नाराजगी
KC NEWS। कृषि कानूनों के खिलाफ देश के विभिन्न हिस्सों में चल रहे किसान आंदोलन को विफल करने के लिए भाजपा द्वारा पूरे देश में जगह-जगह पर रैली निकाले जाने से किसान नेताओं में गहरी नाराजगी है। भाकियू प्रवक्ता चौ. राकेश टिकैत ने इसे भाजपा की ओछी हरकत करार दिया है। उन्होंने किसान आंदोलन को और तेज करते हुए 27 दिसंबर को पीएम मोदी की ‘मन की बात’ के समय भाकियू देश भर में ताली और थाली बजाएगा। इस मौके पर दर्शनपाल, रलधु सिंह, सरजीत सिंह फूल इत्यादि किसान नेता उपस्थित थे। भाकियू के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक कहते हैं कि मोदी सरकार की ओछी हरकत से किसान संगठनों में गहरी नाराजगी है। किसान संगठन अपने आंदोलन को और तेज करेंगे। 21 से 27 दिसंबर तक अलग तरीके से किसान अपना विरोध जातएंगे।
किसान ऐसे जताएंगे विरोध
- 21 दिसंबर से सभी धरनों पर 11 किसान एक दिन की भूख हड़ताल करेंगे
- 23 दिसंबर को किसान दिवस पर देश के किसान दोपहर का भोजन नहीं बनाएंगे
- 25 दिसंबर को भाकियू कार्यकर्ता भाजपा नेताओं को चिट्ठी देंगे
- 26 दिसंबर को मोदी सरकार के घटक दलों को ज्ञापन देकर कानून वापसी की मांग करेंगे
- 26 से 27 दिसंबर को हरियाणा के टोल प्लाजा फ्री करेंगे
- अडानी के सभी खाद्य उत्पाद जैसे फॉर्चयून का तेल, आटा, रिफाइंड आदि का बहिष्कार किया जाएगा
- 27 दिसंबर को पीएम मोदी की मन की बात के समय किसान देश भर में थाली, ताली बजाएंगे