स्वच्छता का रखें ध्यान, शौचालय का करें इस्तेमाल : सीडीओ
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
- विकास भवन के गांधी सभागार में सम्पन्न हुई स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की बैठक
KC NEWS। मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत गठित जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेन्ट कमेटी की बैठक विकास भवन के गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। इस दौरान पिछली बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की गयी तथा बैठक के एजेन्डा बिन्दुओं पर गहन चर्चा की गयी। मुख्य विकास अधिकारी ने खुले में शौच के प्रति जन जागरुकता लाये जाने पर बल देते हुए कहा कि गांवों में स्वेच्छाग्रहियों एवं ग्राम स्तरीय कर्मियों की टीम गठित कर लोगों को प्रेरित किया जाये कि खुले में शौच कदापि न करें। उन्हें इससे होने वाले हानियों की भी जानकारी दी जाये और सभी से शौचालय का प्रयोग किये जाने की अपील की जाए। इसके लिये उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को ग्राम वार स्वच्छता समन्वयकों की जिम्मेदारी तय करते हुए माइक्रो प्लान तैयार कर कर्मियों को निर्देशित करने हेतु कहा। उन्होंने प्रचार सामग्रियों यथा-स्टीकर आदि भी जनजागरुकता के लिये तैयार कर उसे लगवाये जाने को भी कहा ताकि लोग जागरूक हों।
ग्राम पंचायतों की ग्राम निधि खाते में भेजी गई 19 करोड 59 लाख 72 हजार रुपये की धनराशि
मुख्य विकास अधिकारी ने स्वच्छ भारत मिशन की गतिविधियों को और प्रभावी तरीके से क्रियान्वित कराये जाने के निर्देश के साथ कहा कि गरीब कल्याण योजनान्तर्गत जनपद में सामुदायिक शौचालय एवं पंचायत भवनों का निर्माण कार्यो में तत्परता की जरुरत है। जिला पंचायत राज अधिकारी आनंद प्रकाश ने एजेन्डा बिन्दुओं को रखते हुए बताया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अन्तर्गत 16331 लाभार्थियों के व्यक्तिगत शौचालयों के निर्माण हेतु 19 करोड 59 लाख 72 हजार रुपये की धनराशि ग्राम पंचायतो के ग्राम निधि-6 खाते में अन्तरित की गयी है। बैठक में सीएमओ डा. आलोक पाण्डेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी रामपाल यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्णकान्त राय, बीएसए सन्तोष राय, कृपा शंकर उपाध्याय, राजेश मणि, शिवम मिश्रा सहित अन्य संबंधित अन्य कर्मी गण आदि उपस्थित रहे।