September 8, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

सरकार का ध्येय सबके लिये काम करना और सबका साथ-सबका विकास है : सदर विधायक


Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67

DEORIA टानहाल आडिटोरियम में हुआ UP दिवस का आगाज

  • सम्मानित किए गए उत्कृष्ट कार्य करने वाले जनपद के युवा, कर्मचारी और लाभार्थियों को मिला सरकारी योजनाओं का स्वीकृति पत्र 
  • बतौर मुख्य अतिथि सदर विधायक के साथ डीएम, एसपी व सीडीओ ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया कार्यक्रम का शुभारम्भ

KC NEWS/DEORIA। टानहाल आडिटोरियम में “उत्तर प्रदेश दिवस” पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम का आगाज रविवार को हुआ। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि सदर विधायक डाॅ. सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी के साथ डीएम अमित किशोर, एसपी डाॅ. श्रीपति मिश्र व सीडीओ शिव शरणप्पा जीएन ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि सदर विधायक ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार आने के पश्चात उत्तर प्रदेश दिवस मनाये जाने का निर्णय लिया गया, ताकि लोग उत्तर प्रदेश के विविधताओं, सांस्कृतिक विरासत, अध्यात्मिक व पौराणिक पहचानों को भलि-भांति जाने और खासकर युवा वर्ग इससे प्रेरणा लें। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश कृषि उत्पाद में जहां नम्बर एक पर है, वहीं मानव सम्पदा में भी सबसे आगे है। उत्तर प्रदेश में ही शिक्षा के अग्रणी विश्वविद्यालय प्रयागराज और बीएचयू है और सांस्कृतिक विरासत का केन्द्र वाराणसी भी यही है। सरकार का ध्येय सबके लिये काम करना और सबका साथ-सबका विकास है।

इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले जनपद के करीब 200  युवा और बेहतर कार्य करने वाले सरकारी कर्मचारियों को जहां सम्मानित किया गया, वहीं सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को योजनाओं का स्वीकृति पत्र देकर उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ भी दिया गया। सरकार की संचालित योतनाओं की प्रदशनी भी लगाई गई।  उद्योग विभाग ने स्वरोजगार स्थापना के लिये 2 उद्यमियों को 35 लाख का ऋण स्वीकृति पत्र, दुग्ध विभाग की संचालित योजना के तहत 2 लाभार्थियों को पुरस्कार स्वरूप 72 हजार का बैंक ड्राफ्ट दिया गया। कार्यक्रम के पूर्व लखनऊ में आयोजित उत्तर प्रदेश दिवस कार्यक्रम के मुख्यमंत्री योगी के संबोधन का सीधा प्रसारण किया गया।

प्ले स्कूल के रूप में विकसित होंगे आंगनबाड़ी केन्द्र : डीएम
डीएम ने सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये युवाओं को कोई परेशानी न हो इसके लिये सृजन-50 पूर्व में ही जनपद में बनायी गयी है। प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिये क्षमता वृद्धि का कार्य भी किया जायेगा। उनके कौशल में भी निरन्तर विकास की जरुरत के लिये उसकी संरचना को विकसित करने का कार्य किया जायेगा। उद्योग स्थापना, ओडीओपी को और आगे बढाने के साथ रोजगार के अवसर अधिक से अधिक उपलब्ध कराये जाएंगे। आंगनबाड़ी केन्द्र को प्ले स्कूल के रूप में विकसित करने का कार्य किया जायेगा। सीडीओ ने कहा कि लाभार्थीपरक योजनाओं के तहत दी जाने वाली धनराशि उनके खाते में सीधे भेजी जाती है। इसलिये बिचैलियों के चक्कर में न आएं। यदि किसी के द्वारा किसी भी योजनाओं में धनउगाही की बात की जाये तो उसकी जानकारी दें, ऐसे लोगो के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी। अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुवर पंकज ने प्रदेश व देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिये आगे बढ़कर कार्य करने की सभी से अपेक्षा की। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। मुख्य राजस्व अधिकारी अमृत लाल बिन्द ने स्वामित्व योजना व वरासत अभियान पर विस्तृत प्रकाश डाला।

विभागों ने स्टॉल लगा कर दी योजनाओं की जानकारी
इस अवसर पर उद्यान, कृषि, एक जनपद एक उत्पाद, बैकर्स, ग्राम्य विकास, डूडा, प्रोबेशन, यातायात, परिवहन, स्वास्थ, बाल विकास, सेवायोजन, दिव्यांग, बेसिक शिक्षा, मिशन शक्ति, बाल विज्ञानियों के नवाचार स्टाल आदि लगाये गये थे। आयोजित इस कार्यक्रम में ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट सुमित यादव, अपर पुलिस अधीक्षक रामयश सिंह, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार, एलडीएम राकेश कुमार, डीएसटीओ मनोज कुमार श्रीवास्तव, पीडी संजय पाण्डेय, डीसी एनआरएलएम गजेन्द्र त्रिपाठी, उप निदेशक कृषि डाॅ. एके मिश्र, बीएसए सन्तोष राय, जिला प्राबेशन अधिकारी प्रभात कुमार, प्रधानाचार्य जीआईसी पीके शर्मा, जिला कृषि अधिकारी मो. मुजम्मिल, उपायुक्त उद्योग केके अमर, डीएचओ सीतारात यादव, युवा कल्याण अधिकारी अनित कुमार, डाॅ. सन्तोष चतुर्वेदी, भाजपा कार्यकर्ता संजय तिवारी, संजय पाण्डेय, मण्डल अध्यक्ष देवरिया नगर, रामदास मिश्रा, अम्बिकेश पाण्डेय, दुग्ध विकास के अशोक उपाध्याय सहित अन्य उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!