July 23, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

UP Government @ 4 Years …केंद्र व राज्य सरकार ने आर्थिक संसाधनों का उपयोग कर विकास की गति को आगे बढ़ाया है : कृषि मंत्री


Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67

UP Government @ 4 Years

  • सूबे के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किया विकास पुस्तिका का विमोचन
  • 5 करोड़ 80 लाख की 14 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया

देवरिया से राबी शुक्ला

KC NEWS/ सूबे के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार ने आर्थिक संसाधनों का पूर्णतया उपयोग कर विकास की गति को आगे बढ़ाया है (The state’s agriculture minister Surya Pratap Shahi said that the central and state governments have taken forward the pace of development by fully utilizing the economic resources.) कहा कि भारत सरकार की संचालित लगभग 26 परियोजनाओं में उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान पर है {Uttar Pradesh ranks first among the nearly 26 projects of the Government of India.) उन्होंने कहा कि प्रदेश में संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का सफलतापूर्वक क्रियान्वित कराते हुए उसे जमीन स्तर पर उतारा गया है। उन्होने कहा कि स्वच्छता स्वास्थ्य , कृषि योजनाओं, सामूहिक विवाह योजना, पेंशन, महिला सशक्तिकरण, स्वालम्बन, बच्चों को ड्रेस उपलब्ध कराये जाने, गन्ना मूल्य भुगतान, नहरों में पानी सड़कों का निर्माण सहित अनेक कार्यों एवं योजनाओं में बेहतर कार्य किये गये हैं, जो कार्य जमीन पर भी दिख रहे हैं। 2022 आते-आते देश के कृषि उत्पादन का 25 प्रतिशत उत्पादन उत्तर प्रदेश में होगा, ऐसा प्रयास होगा। आत्मनिर्भरता, खुशहाली और समानता लाए जाने की सरकार की प्राथमिकता है। कोरोना काल में भी किसानों का हित ध्यान में रखा गया, परिणाम यह रहा कि रबी फसल का सर्वाधिक उत्पादन किया गया, वहीं सर्वाधिक गेहूं का क्रय भी किया गया।

प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में रविवार को जनपद के सभी विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित किए गये। इस दौरान विभिन्न कार्य परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया गया। इसके साथ ही 4 वर्ष की उपलब्धियों पर आधारित सूचना विभाग की प्रकाशित पुस्तक का भी विमोचन किया गया, जिसमें सरकार के उल्लेखनीय कार्यों की जानकारी दी गई है। पथरदेवा विधानसभा क्षेत्र रविवार को आयोजित ब्लॉक परिसर में सूबे के कृषि मंत्री ने करीब 5 करोड़ 80 लाख की 14 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। विकास पुस्तिका का विमोचन भी किया। इस अवसर पर डीएम आशुतोष निरंजन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुवर पंकज, ब्लाक प्रमुख सुब्रत शाही सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!