Up@Animal Husbandry Department#जिम्मेदार सतही तौर पर योजनाओं का लाभ पहुंचाएं : डीएम
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
DM reviews livestock development and artificial insemination training, gives necessary instructions
- डीएम ने की पशुधन विकास एवं कृत्रिम गर्भधान प्रशिक्षण कार्यों की समीक्षा, दिए आवश्यक निर्देश
देवरिया से राबी शुक्ला
KC NEWS। डीएम आशुतोष निरंजन (Ashutosh Niranjan) ने बुधवार को पशुपालन विभाग की संचालित योजनाओं में पशुधन विकास एवं कृत्रिम गर्भधान प्रशिक्षण के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्हाेंने जिम्मेदार कमियों को दूर कर सतही तौर पर योजनाओं का लाभ लाभकारियों तक पहुंचाने के निर्देश दिए। विकास भवन के गांधी सभागार में आयोजित बैठक में डीएम ने कहा है कि इसमें कोई भी लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। पशु विभाग के सभी अधिकारी व कर्मचारी इसे सुनिश्चित करें। उन्होंने इस दौरान गोवंश व टीकाकरण के लक्ष्य की जानकारी ली। बताया गया कि एक साल में दो बार 6-6 माह के अंतर पर वैक्सीनेशन होता है। पशु अस्पतालों के ओपीडी की जानकारी ली, बताया गया 26 ओपीडी है। उन्होंने कहा कि जनपद में पशुगणना की अपेक्षा यह कम है, इसे और बढाया जाए। बैठक में सीडीओ शिव शरणप्पा जीएन, सीवीओ डाॅ. विकास साठे, पशु चिकित्साधिकारी, गोवंश संरक्षक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।