November 21, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

UP@Deoria Basket Ball Association…अब सक्रिय, नई कमेटी गठित


Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67

Deoria Basket Ball Association

  • जिला बास्केट बाॅल संघ की नई कार्यकारिणी (कमेटी) में डॉक्टर सत्येद्र तिवारी अध्यक्ष और राहुल शुक्ला सचिव बनाए गए

देवरिया से राबी शुक्ला

KC NEWS। पिछले दो दशकों से निष्कृय देवरिया बास्केट बाॅल संघ अब सक्रिय हुआ है। राष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल शुक्ला की पहल पर जिला बास्केट बाॅल संघ की नई कार्यकारिणी (कमेटी) का गठन किया गया है। गठित इस नई कमेटी के पदाधिकारियों ने बास्केट बाॅल गेम से जुड़े खिलाड़ियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाने का दावा किया है। इससे खिलाड़ियों में यह उम्मीद जगी है कि अब उनके खेलने के सपनों को पंख लगेंगे। नई कमेटी के सचिव राहुल शुक्ला से मीडिया से कहा कि गांवाें में खेल प्रतिभाएं छिपी हैं। उनकी खोज कर, उन्हें इस जोड़कर खेलने का अवसर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द एक बैठक बुलाई जाएगी और उस बैठक में चैंपियनशिप कराने के मुद्दे पर चर्चा की जाएगी। यदि सभी परिस्थितियां अनुकुल रहीं तो मंई माह में बास्केट बाल का भव्य चैंपियनशिप का आयोजन कराया जाएगा। इस चैंपियनशिप में जनपद ही नहीं बल्कि कई प्रदेशों के खलाड़ियों को खेलने का मौका मिलेगा। इस चैंपियनशिप से, जहां जिले की प्रतिभाएं निखरेंगी, वहीं प्रदेश और देश स्तर पर आयोजित हाेने वाले बास्केट बॉल टूर्नामेंट में भी भाग लेने का रास्ता खुलेगा। नई कमेटी में डॉक्टर सत्येद्र तिवारी अध्यक्ष और राहुल शुक्ला को सचिव बनाया गया है, वहीं डॉक्टर शोभा शुक्ला, राजेश सिंह, रजनी श्रीवास्तवा, राजेश गुप्ता, श्रीधर पाण्डेय, उमेश सिंह, अनिल द्विवेदी और माया सिंह को संघ में उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी से नवाजा गया है। संयुक्त सचिव के रूप में रोहित शर्मा, नरेंद्र पाण्डेय, सरस्वती नन्द मिश्रा, राजेश श्रीवास्तव, उमेश गुप्ता, विवेकानंद मिश्रा अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे। इस नई कमेटी में संघ के सदस्य के रूप में गौरव सिंह, वर्तिका कुशवाहा, राधा यादव, देवेंद्र प्रताप सिंह, अटल राय राय, मुकेश सिंह, प्रितम कुमार गोड़, जागृति यादव को जगह दी गई है।

error: Content is protected !!