November 22, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

UP@Panchayat Election : दिन के 11 बजे तक 23.25 और 01 बजे तक 35.22 फीसदी वोटरों ने की वोटिंग


Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67

यूपी@ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव

  • कोविड-19 के 2nd वेब के बढ़ते संक्रमण के बीच कोविड प्रोटोकाल के तहत सोमवार को कड़ी सुरक्षा में सुबह 7 बजे शुरू
  • जनपद के 1464 मतदान केंद्रों के 3831 बूथों पर 24 लाख 39 हजार 461 मतदाताओं में दिन के 11 बजे तक 23.25 और 01 बजे तक पड़े 35.22  प्रतिशत वोट
  • पोलिंग बूथों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं सुरक्षाकर्मी, नोडल अधिकारी, जोनल मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने इलाके की कर रहे बानगी, कहीं से किसी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना नहीं
  • जनपद मुख्यालय पर विकास भवन में बने  कंट्रोल रूम से हर पल की गतिविधि पर निगहबानी कर रहे हैं प्रेक्षक राजन शुक्ला, डीएम आशुतोष निरंजन, एसपी डॉ. श्रीपति मिश्र और सीडीओ शिव शरणप्पा जीएन

देवरिया से राबी शुक्ला

KC NEWS  कोविड-19 के 2nd वेब के बढ़ते संक्रमण के बीच कोविड प्रोटोकाल के तहत सोमवार को कड़ी सुरक्षा में सुबह 7 बजे शुरू हुआ। मतदान की रफ्तार पर कोरोना का खौफ साफ दिखा। 685 जिला पंचायत सदस्य, 6701 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 11837 ग्राम पंचायत सदस्य और 7570 ग्राम प्रधान के पद के उम्मीदवारों के लिए चुनाव के लिए दिन डाले गए वोटों के यदि पोलिंग परसेंटेज की बात करें तो जनपद के 1464 मतदान केंद्रों के 3831 बूथों पर 24 लाख 39 हजार 461 मतदाताओं में 11 बजे तक 23.25 प्रतिशत और दिन के 01 बजे तक 35.22 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।वोट डालने की रफ्तार में कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक 3 घंटे में 11. 97 की % बढ़त दर्ज की गई है। सायं 6 बजे तक वोटिंग होनी है।

यह भी पढ़े…UP@Panchayat Election#अब बारी है लोकतांत्रिक अधिकार का इस्तेमाल कर गांव की सरकार बनाने की…https://khabarichiraiya.com/upthree-tier-panchayat-election/

कंट्रोल रूम से की जा रही है 16 जोन एवं 176 सेक्टरों में बंटे जनपद की मॉनिटरिग
वैसे,  चल रहे इस त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल और पारदर्शी संपन्न कराने के 16 जोन एवं 176 सेक्टर में बंटे जनपद की मॉनिटरिग सैटेलाइट के जरिए जिला प्रशासन र रहा है। विकास भवन के गांधी सभागार में बने कंट्रोल रूम से हर पल की गतिविधि पर निगहबानी प्रेक्षक सह सरकार के अपर मुख्य सचिव राजन शुक्ला, डीएम सह जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) आशुतोष निरंजन, एसपी डॉ. श्रीपति मिश्र और सीडीओ शिव शरणप्पा जीएन कर रहे हैं।

जानें जिला प्रशासन ने कैसी कर रखी है तैयारी…UP@पंचायत चुनाव : मतदान में खलल पैदा करने वालों से सख्ती से निपटेगा प्रशासन…https://khabarichiraiya.com/up-panchayat-election-2/

कोविड प्रोटोकाल के तहत चल रहा है शांतिपूर्ण मतदान
जिला प्रशासन के मुताबिक जनपद के सभी मतदान केंद्रों पर कोविड प्रोटोकाल के तहत शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है। बताया जाता है कि सभी पोलिंग स्टेशनों के सभी बूथों पर कहीं भी भीड़ न लगे, इस बात पूरा ध्यान रखा जा है। वहां तैनात सुरक्षाकर्मी पैनी नजर बनाएं हुए हैं। नोडल अधिकारी, जोनल मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट भी अपने-अपने तय इलाके की बानगी कर रहे हैं। अभी जनपद में कहीं से किसी प्रकार की गड़बड़ी की कोई सूचना नहीं है।

आगे की अन्य खबरों के लिए आप हमारे https://khabarichiraiya.com/ पर बने रहें…

error: Content is protected !!