October 22, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

भारत निर्वाचन आयोग की जनपद मेरठ में 5वीं समीक्षा बैठक 12 को, 17 जनपदों की होगी समीक्षा

up chife election officer

up chife election officer

लखनऊ (यूपी)। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बुधवार को अपने जारी एक बयान में बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के अधिकारियों की टीम आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत प्रदेश के सभी जनपदों के निर्वाचन अधिकारियों/जिलाधिकारियों के साथ निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यों की समीक्षा बैठक के माध्यम से की जा रही है।

आयोग की टीम ने अब तक प्रदेश में 04 समीक्षा बैठक कानपुर, वाराणसी, गोरखपुर आगरा में आयोजित कर चुकी है। उन्होंने बताया कि 5वीं समीक्षा बैठक 12 अक्टूबर, 2023 को 17 जनपदों के जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ जनपद मेरठ में प्रस्तावित है।

बताया कि इस 5वीं समीक्षा बैठक में जनपद मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, बिजनौर, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़, अमरोहा, बुलन्दशहर, मुरादाबाद, बरेली, सम्भल, रामपुर, पीलीभीत तथा बदायूं के जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिभाग करेंगे।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

(आपका सहयोग ही हमारी ताकत है और आपका स्नेह संबल)

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!