July 23, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

पीएम मोदी गाजियाबाद में करेंगे देश के पहले रैपिड रेल का उद्घाटन

modi yogi

गाजियाबाद में प्रधानमंत्री देश के पहले रैपिडेक्स (रैपिड रेल) के उद्घाटन करेंगे और वहीं जनसभा को सम्बोधित करेंगे। गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्थलीय निरीक्षण किया और इस दौरान अधिकारियों को सभी कार्य समय पर पूरा कर लेने का निर्देश दिया। योगी ने सीआईएसएफ पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, पार्टी पदाधिकारियों एवं अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की। उन्होंने उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य तैयारियों को ससमय पूर्ण कराने के निर्देश दिये। इसके बाद मुख्यमंत्री वसुन्धरा सेक्टर-8 जनसभास्थल पहुंचे और वहां का जायजा लिया। वहां रेपिडेक्स स्टेशन पर अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को रैपिड रेल की वीडियो प्रेजेंटेशन दिखाई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गाजियाबाद जिलावासियों के लिए यह बहुत ही खुशी व गर्व की बात है कि भारत की प्रथम रैपिड रेल का जनपद गाजियाबाद से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर कमलों से उद्घाटन किया जायेगा। इस अवसर पर केन्द्रीय राज्यमन्त्री एवं स्थानीय सांसद डॉ. विजय कुमार सिंह, राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल अग्रवाल, महापौर सुनीता दयाल, विधायक अतुल गर्ग, विधायक सुनील कुमार शर्मा, विधायक नन्द किशोर गुर्जर, विधायक अजीत पाल त्यागी, भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल सहित मेरठ मंडल की मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे., पुलिस कमिश्नर गाजियाबाद अजय कुमार मिश्र, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

(आपका सहयोग ही हमारी ताकत है और आपका स्नेह संबल)

error: Content is protected !!