सरकार के प्रयासों से विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी : डीएम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया मिशन शक्ति फेज 4 का शुभारंभ, देवरिया में भी निकाली गई जागरुकता रैली
देवरिया (यूपी)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लखनऊ में मिशन शक्ति फेज 4 का शुभारंभ किया। इसी के साथ ही देवरिया में भी जागरूकता रैली निकाली गई। डीएम ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली कोतवाली रोड, सिविल लाइंस रोड, मेडिकल कॉलेज, जलकल रोड होते हुए वापस जीआईसी पहुंची।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में डीएम अखंड प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार के प्रयासों से फलस्वरूप विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि महिलाओं के लिए 1090, 181 एवं 112 सहित विभिन्न हेल्पलाइन नंबर मौजूद है, जहां शिकायत दर्ज करने के बाद त्वरित कार्रवाई की जाती है।
सलेमपुर सांसद रविन्दर कुशवाहा ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार के प्रयासों के फलस्वरूप नारी सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन में अभूतपूर्व बढ़ोतरी हुई है। महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस करती हैं। सदर विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि योगी सरकार महिलाओं को सम्मान एवं गरिमापूर्ण जीवन उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। महिलाएं नए भारत की शिल्पकार हैं। शारदीय नवरात्रि के अवसर पर मिशन शक्ति के चतुर्थ चरण का शुभारंभ शक्ति स्वरूपा नारी के सशक्तिकरण के लिए की गई एक महत्वपूर्ण पहल है। विधायक रामपुर कारखाना सुरेंद्र चौरसिया ने कहा कि महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम के लिए प्रदेश में 1584 थानों में महिला हेल्पडेस्क का गठन किया गया है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना से लैंगिक अनुपात सुधरा है और आर्थिक क्षेत्र में बेटियों की भागीदारी बढ़ी है।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले महिलाओं को सम्मानित किया गया, जिनमें सत्यभामा चौहान, मनोरमा पांडेय उमा श्रीवास्तव, मेनका विश्वकर्मा व ज्योति पांडेय शामिल है। इस अवसर पर सीडीओ प्रत्यूष पांडेय, सीएमओ डॉ. राजेश झा, एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, एएसपी डॉ. राजेश सोनकर, डीआईओएस वीरेंद्र प्रताप सिंह, डीपीओ प्रोबेशन अनिल सोनकर, बीएसए शालिनी श्रीवास्तव, डीपीओ आईसीडीएस कृष्णकांत राय, डीएसटीओ मनोज श्रीवास्तव, डीसी मनरेगा आलोक पांडेय सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…
(आपका सहयोग ही हमारी ताकत है और आपका स्नेह संबल)