July 23, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

डीएम ने देवरिया का वोटर बनने के लिए भरा फॉर्म-8

डीएम ने दी विशेष मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान को गति, कहा-मैंने तो आवेदन कर दिया, यदि आप भी अपना नाम वोटर लिस्ट में जोड़वाना चाहते हैं तो आवेदन करें

देवरिया (यूपी)। निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन मुताबिक देवरिया डीएम अखंड प्रताप सिंह ने जनपद से वोटर बनने के लिए फॉर्म-8 भरकर आवेदन किया है। एक खबर के मुताबिक बताया गया कि डीएम ने यह आवेदन कर विशेष मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान को गति दी है।

इस अवसर पर डीएम ने अपने संदेश में कहा कि मैंने तो आवेदन कर दिया, यदि आप भी अपना नाम वोटर लिस्ट में जोड़वाना चाहते हैं तो आप भी आवेदन करें। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में मतदाता सूची पुनरीक्षण का वृहद अभियान चल रहा है। इसके तहत नए मतदाताओं का नाम जोड़ने के साथ उनके पते में परिवर्तन, नाम का विलोपन एवं मतदाता पहचान पत्र में नाम व पते से जुड़ी त्रुटियों को सही किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि मैंने सोमवार को अपना नाम जनपद देवरिया सदर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 240 के मतदाता सूची में दर्ज करने के लिए फॉर्म 8 भरकर आवेदन किया है। देवरिया में नाम अंकित होने के साथ ही मेरा लखनऊ के मोहनलालगंज का पूर्ववर्ती मतदाता पहचान पत्र स्वतः विलोपित हो जाएगा। उन्होंने सभी अधिकारियों से अपील किया कि वे भी अपना-अपना नाम जनपद में बतौर मतदाता दर्ज करा लें। आगामी 25 एवं 26 नवंबर व दो-तीन दिसंबर को मतदाता सूची पुनरीक्षण के दृष्टिगत विशेष महाअभियान चलाया जाएगा।

उन्होंने जनपद वासियों से अनुरोध किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में अपना नाम जुड़वाएं जिससे मतदाता सूची अपनी शुद्धतम रूप में आ सके और लोकतंत्र को मजबूती मिल सके। बताया कि पुनरीक्षण अवधि में एक जनवरी 2024 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवा अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करने हेतु फॉर्म 6, नाम का अपमार्जन करने हेतु फॉर्म 7, नाम, आयु, लिंग, फोटो, स्थान परिवर्तन आदि में संशोधन करने के लिए फॉर्म 8 भरकर आवेदन कर सकते हैं। यह सभी फार्म बीएलओ के पास उपलब्ध हैं। इसके अतिरिक्त मतदाता www.voters.eci.gov.in व वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं।

इस अवसर पर एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, एडीएम वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार राय, मुख्य राजस्व अधिकारी रजनीश राय, एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी, एईआरओ विजयपाल नारायण त्रिपाठी, बीएलओ प्रशांत तिवारी, पवन सिंह, आलोक पांडेय तथा आशुतोष नाथ तिवारी उपस्थित थे।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

(आपका सहयोग ही हमारी ताकत है और आपका स्नेह संबल)

error: Content is protected !!