October 22, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

ऑस्कर अवॉर्ड विजेता मिर्जापुर की लाडली बेटी पिंकी बनेगी ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ की ब्रांड अंबेसडर

मिर्जापुर (यूपी)। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल के विशेष प्रयास से ऑस्कर अवॉर्ड विजेता प्रसिद्ध डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘स्माइल पिंकी’ में मुख्य भूमिका निभाने वाली मिर्जापुर की लाडली बेटी पिंकी को नि:शुल्क शिक्षा उपलब्ध कराया जाएगा एवं उसे ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ का ब्रांड अंबेसडर बनाया जाएगा। इस बाबत केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल को 30 नवंबर 2023 को पत्र लिखकर जानकारी दी है। इस सराहनीय पहल के लिए  केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के प्रति आभार व्यक्त किया है।

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की उपसचिव ज्योतिका ने 20 अक्टूबर 2023 को मिर्जापुर जनपद की डीएम प्रियंका निरंजन को पत्र लिखकर निर्देश दिया है कि प्रसिद्ध फिल्म स्माइल पिंकी में मुख्य भूमिका निभाने वाली मीरजापुर की बेटी पिंकी की शिक्षा सुनिश्चित की जाए और ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ का ब्रांड अंबेसडर बनाया जाए। इस पहल से अन्य बेटियों को भी प्रेरणा मिलेगी।

बता दें कि तीन महीने पहले जनपद मिर्जापुर के रामपुर ढबही गांव की रहने वाली बेटी पिंकी के घर को गिराने के लिए वन विभाग ने नोटिस जारी किया था। अखबारों में खबर आने के पश्चात केंद्रीय मंत्री एवं स्थानीय सांसद अनुप्रिया पटेल ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल डीएम से बात की थीं और पिंकी के परिजनों को आश्वासन दिया था कि उनका घर नहीं टूटने दिया जाएगा। तत्पश्चात केंद्रीय मंत्री ने 20 सितंबर 2023 को ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ के अंतर्गत पिंकी की सहायता हेतु केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को पत्र लिखा था।

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने यह लिखा था पत्र…

“ अखबार में प्रकाशित खबर से यह विदित हुआ है कि संपूर्ण विश्व में भारत को सम्मान दिलाने वाली प्रतिभाशाली बेटी आज शिक्षा जैसी आधारभूत सुविधा से भी वंचित है और अपने भरण पोषण के लिए भी अनेक कठिनाइयों का सामना कर रही है।

अत: आपसे अनुरोध है कि जन कल्याण को सर्वोपरि रखते हुए भारत सरकार की ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ पहल के अंतर्गत इस बच्ची के उज्ज्वल भविष्य हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करवाने की कृपा करें।”

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

(आपका सहयोग ही हमारी ताकत है और आपका स्नेह संबल)

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!