October 22, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

इन नंबरों पर करें फोन, आपके घर तक पहुंचेगी दवा


Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67

जिला प्रशासन की पहल

  • जीवन रक्षक दवाओं की होम डिलेवरी और उपलब्धता के लिए 27 मेडिकल स्टोर किए चिह्नित
  • लोगों के घरों तक दवाओं की आपूर्ति करने के लिए फर्म के मालिकों का मोबाइल भी जारी

देवरिया से राबी शुक्ला

KC NEWS। यदि आप बीमार हैं और आपके पास दवा नहीं है तो घबराइए मत…आपके एक फोन पर आपके घर तक दवा पहुंचेगी। कोविड-19 के बढ़ते वेब के खतरे से लोगों को बचाने और उनकी मदद के लिए जिला प्रशासन ने एक अच्छी पहल की है। जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता और इसकी होम डिलेवरी के लिए जिला प्रशासन ने 27 मेडिकल स्टोर चिह्नित कर, फर्म के मालिकों का मोबाइल नंबर भी जारी कर दिया है। ताकि लोगों को घर बैठे ही दवाओं की आपूर्ति हो सके।

जानें मेडिकल स्टोरों/फर्मों और उनके मालिकों के नाम और मोबाइल नंबर

  • मेसर्स जन ओषधि मेडिकल स्टोर जलकल रोड एवं राघव नगर, फर्म मालिक प्रशन्न श्रीवास्तव-9670350035

अगर सांस लेने में है तकलीफ तो अपनाएं ये तरीका  https://khabarichiraiya.com/health-related-work-news/

  • कमल मेडिकल स्टोर मालवीय रोड, प्रो. लोकेश गोयल-9450679019, सृजन गोयल-8948602602, तनय गोयल-7800269880
  • कैश केमिस्ट निकट एसएस माॅल हनुमान मंदिर, प्रो. आशीष चतुर्वेदी- 9415571374
  • अग्रवाल मेडिकल स्टोर मोतीलाल रोड, प्रो. विनोद कुमार श्रीवास्तव-9415312979
  • वर्मा मेडिकल स्टोर रामगुलाम टोला, प्रो. अविनाश कुमार वर्मा-8090717372
  • बीके मेडिकल हाल पोस्ट मोर्टम चैहारा, प्रो. शान्तनु पाण्डेय-9454918754
  • भारत मेडिकल हाल सिवि लाइन देवरिया, मुजाहिद अली-8794135386
  • ओपल मेडिकल मोहन रोड, राहुल रुंगटा-9839687362
  • त्रिपाठी मेडिकल स्टोर बस स्टैंड चौहारा, सत्य प्रकाश मणि-8840268245
  • सक्षम मेडिकल स्टोर भटवलिया, राहुल नागरथ-9415277798
  • रुगंटा मेडिकल सिविल लाइन, सौरव रुगंटा-8874925224
  • सोनी मेडिकल स्टोर हनुमान मंदिर चैराहा, अशोक मणि त्रिपाठी-9415281996
  • सैनरेमेडिज न्यू कालोनी, संजय सिंह-9838377146
  • सूर्यान्श मेडिकल स्टोर भटवलिया, सौरव गौंड-8858732862
  • आर्शीवाद मेडिकल हाल सिविल लाइन, महेन्द्र कुमार भगवानी-9415213073
  • श्रीराम मेडिकल स्टोर न्यू कालोनी, देवान्शु वर्मा-9919232132
  • न्यू सोनी मेडिकल स्टोर साकेत नगर, शुभम कुमार-9019410029
  • जैन मेडिकल स्टोर मोती लाल रोड, कैलाश पति जैन-8052406004
  • अजय मेडिकल स्टोर सिविल लाइन रोड, अजय कमार शर्मा-8851393283
  • आरके मेडिकल स्टोर मोती लाल रोड, जीतेन्द्र तिवारी-9451023628, बृजकिशोर तिवारी-8004848530
  • शुक्ला फार्मा सीसीरोड, सत्येन्द्र शुक्ला-9451760579, 7007232671
  • श्रीराम मेडिकल एजेन्सी पेड़ा गली, गोपाल रुगंटा-9415359762
  • अंजनी मेडिकल एजेन्सी जेके मार्केट तिलक रोड, अनिल कुमार गुप्ता-9919332662
  • अंजनी फार्मा जेके मार्केट तिलक रोड, विष्णु कांत शर्मा-8210881867
  • एमसी मेडिकल स्टोर छह मुखी चैराहा, रणजीत सिंह-8858282820
  • श्री बालाजी मेडिकल स्टोर्स मालवीय रोड, सुनील कुमार-9450482685

डीएम ने कहा-फर्म मालिकों के नंबरों पर फोन कर घर बैठे मंगाए दवा
डीएम आशुतोष निरंजन ने बताया है कि औषधियों एवं दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराए जाने को लेकर 27 मेडिकल स्टोरों को चिह्नित कर होम डिलीवरी की सुविधा दी गई है। फर्मों के मालिकों का नंबर भी जारी कर दिया गया है, ताकि लोगों को कोई कठिनाई न हो। उन्होंने बताया कि लोगों की मांग के अनुसार अपने डिलीवरी मैन से आवश्यक दवाओं की आपूर्ति कराए जाने का निर्देश सभी फर्म मालिकों दिए गए हैं। डीएम ने कहा कि जरूरतमंद लोग फर्म मालिकों के नंबरों पर फोन कर घर बैठे दवा मंगा सकते हैं।

आगे और भी खबरों के लिए आप हमारे website https://khabarichiraiya.com/ पर बने रहें…

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!