July 24, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

देवरिया में बढ़ती ठंड का असर, विद्यालयों में छुट्‌टी

01 जनवरी 2024 से दिनांक 06 जनवरी 2024 तक बंद रहेंगे समस्त बोर्ड के माध्यम से संचालित विद्यालय।– शालिनी श्रीवास्तव, बेसिक शिक्षा अधिकारी

देवरिया (यूपी)। बढ़ती ठंड का असर दिखने लगा है। मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए जिला प्रशासन ने जनपद में समस्त बोर्ड के माध्यम से संचालित विद्यालयों में दिनांक 01 जनवरी 2024 से दिनांक 06 जनवरी 2024 तक अवकाश घोषित कर दिया है। साथ ही सभी विद्यालय प्रबंधधकों और प्रधानाचार्यों को इस बात की चेतावनी भी दी है कि यदि इस आदेश का पालन नहीं किया गया तो, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

शनिवार को जारी एक बयान में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव ने उक्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मौसम परिवर्तन के कारण जनपद में पड़ रही भीषण ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी के आदेश दिनांक 30.12.2023 के अनुपालन में कक्षा 08वीं तक में अध्ययनरत छात्रों/छात्राओं के हितों को ध्यान में रखते हुए जनपद में समस्त बोर्ड के माध्यम से संचालित विद्यालयों में दिनांक 01 जनवरी 2024 से दिनांक 06 जनवरी 2024 तक अवकाश घोषित किया गया है। उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

(आपका सहयोग ही हमारी ताकत है और आपका स्नेह संबल)

You may have missed

error: Content is protected !!