ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 : देवरिया में 930 करोड़ रुपये का होगा निवेश, पांच हजार लोगों को मिलेगा रोजगार : सदर विधायक

देवरिया (यूपी)। सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश निरंतर प्रगति कर रहा है। सुरक्षा, समृद्धि एवं सुशासन उत्तर प्रदेश की नई पहचान है। लखनऊ में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 का शुभारंभ के अवसर पर जनपद में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सदर विधायक ने कहा कि ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 के अंतर्गत जनपद में 930 करोड़ रुपये का निवेश होगा, जिससे लगभग पांच हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।
सदर विधायक ने कहा कि एफडीआई पॉलिसी से विदेशी निवेशक आकर्षित हुए हैं और बड़ी मात्रा में निवेश कर रहे हैं। यूपी वन ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। उत्तर प्रदेश में एक्सप्रेस-वे का जाल बिछा है। इस समय यूपी में 4 इंटरनेशनल एयरपोर्ट क्रियाशील हैं और एक निर्माणाधीन है। 1100 किलोमीटर लंबे हल्दिया-वाराणसी जलमार्ग से प्रदेश की पहुंच समुद्र मार्ग तक हो गई है।
“जनपद में 10 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने वाले प्रमुख उद्यमों में श्री शक्ति एसोसिएट्स, उत्कर्ष फीड, मां दुर्गा फ्लोर मिल, स्वास्तिक कंस्ट्रक्शन, गणपति सॉल्वेंट उद्योग, वंशी फूड, श्याम बेवरेजेज का नाम शामिल है। कुल 313 एमओयू शामिल हैं, जो पशुपालन, सहकारिता, मत्स्य पालन, टेक्निकल एजुकेशन, पर्यटन, मेडिकल एजुकेशन, उद्यान एवं एमएसएमई से संबंधित हैं। यह सभी निवेश 930 करोड़ रुपये का है।” अखंड प्रताप सिंह, डीएम
इस अवसर पर डीएम अखंड प्रताप सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार की इन्वेस्टर फ्रेंडली नीतियों के चलते निवेश का अच्छा प्लेटफार्म मौजूद है। प्रदेश की आबादी उद्योगों को बड़ा बाजार उपलब्ध कराती है। विद्युत व्यवस्था में व्यापक सुधार हुए हैं। जनपद में निवेश का बेहतर परिवेश उपलब्ध है। उद्यमियों को इसका लाभ उठाना चाहिए। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि एवं पूर्व विधायक रविन्द्र प्रताप मल्ल, एमएलसी प्रतिनिधि राजू मणि, पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा, सीडीओ प्रत्यूष पांडेय, एडीएम वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार राय, एसडीएम विपिन द्विवेदी, भाजपा नेता निर्मला गौतम, उपायुक्त उद्योग खुशबू सिंह, अग्रणी जिला प्रबंधक अरुणेश कुमार सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान उद्यमियों ने बदलते परिदृश्य को लेकर अपने अनुभव भी साझा किए।
“2014 के बाद निवेश परिदृश्य में क्रांतिकारी सुधार हुए हैं। कानून व्यवस्था की स्थिति सुधरी है और उद्यमी खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उद्यमियों को हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। सरकार की नीतियों एवं उनके प्रभावी क्रियांवन्यन से विकासपरक योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू किया जा रहा। सरकार, बैंक, प्रशासन आदि से भरपुर सहयोग मिल रहा है।“ जेपी जायसवाल, उद्यमी उद्यमी
कार्यक्रम के दौरान उद्यमी संजीव अरोड़ा, विजय कुशवाहा, नरदमणि राजभर, अंजलि श्रीवास्तव, मनोज, उर्मिला, राजबहादुर आदि का सम्मान किया गया। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। कार्यक्रम के उपरांत अतिथियों ने जिला पंचायत प्रांगण में लगे प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।
“विभिन्न विभागों से मिलने वाले आवश्यक दस्तावेज बिना दौड़भाग के आसानी से मिलने लगे हैं। युवाओं को राज्य सरकार की नीतियों का अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए।“ निखिल श्रीवास्तव, उद्यमी
उत्तर प्रदेश के विकास को नया आयाम मिलेगा : पवन
लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के चौथे संस्करण के उद्घाटन कार्यक्रम का लाइव प्रसारण तहसील सभागार देवरिया में किया गया। किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष पवन कुमार मिश्र ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्राउंड बेकिंग सेरेमनी के माध्यम से 10 लाख करोड़ रुपये की 14 हजार निवेश परियोजनाओं का शुभारम्भ किया है, जिससे उत्तरप्रदेश में 34 लाख से अधिक लोगो को रोजगार मिलेगा और उत्तर प्रदेश के विकास को नया आयाम मिलेगा।
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…
(आपका सहयोग ही हमारी ताकत है और आपका स्नेह संबल)