October 23, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाया जाए, नहीं तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें जिम्मेदार : डिप्टी सीएम

देवरिया (यूपी)। जनपद के दौरे पर पहुंचे सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जिम्मेदारों से कहा कि सरकार की जनकल्याण योजनाओं को लाभ सभी पात्रों तक प्राथमिकता के आधार पर पहुंचाया जाए, नहीं तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें। इसमें हिला हवाली या कोताई बरतने वाले जिम्मदारों को बख्सा नहीं जाएगा, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिम्मेदारों को उन्होंने नसीहत दी, कहा कि जनपद के सभी अधिकारी जन समस्याओं के त्वरित व वास्तविक निस्तारण पर विशेष रूप से ध्यान दें। कहा कि जनप्रतिनिधियों से समन्वय व संवाद स्थापित रखते हुए जन समस्याओं के समाधान करें और विकास योजनाओं को गुणवत्तापूर्ण मूर्त रूप दें।

अपने तय कार्यक्रम के मुताबिक गुरुवार को जनपद के भाटपाररानी में डिप्टी सीएम का उड़नखटोला उतरा। यहां वह सामुदायिक विकास योजना के अंतर्गत ग्रामवासियों के कल्याण के लिए 5.2574 करोड़ रुपए की स्वीकृत लागत से अनावासीय तथा आवासीय भवनों का शिलान्यास किया। इस दौरान प्रशासन की तरफ से आयोजित एक जनसभा को संबोधित किया, जहां उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए चौतरफा काम कर रही है। कहा कि प्रदेश में एक करोड़ 20 लाख स्वयं सहायता समूह की लखपति दीदियां आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनी हैंI प्रधानमंत्री ने कहा था कि देश के 2 करोड़ दीदियों को लखपति दीदी बनाएंगे, अभी जब संसद में बजट आया तो प्रधानमंत्री ने कहा 2 करोड़ से अब 3 करोड़ समूह की दीदियों को लखपति दीदी बनाने का ऐलान किया गया हैI

इसके बाद वह जनपद मुख्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने विकास कार्यो की समीक्षा की। यहां उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, विभिन्न पेंशन योजनाओं से पात्र लाभार्थियों को प्राथमिकता के साथ जोडा जाये। प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का लाभ पात्र कृषकों तक पहुंचे, यह प्रत्येक दशा में सुनिश्चित होना चाहिये। उन्होंने उज्जवला योजना की भी समीक्षा की।

डिप्टी सीएम ने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत बिछायी गयी पाइपलाइन के लिए सडकों की खुदायी से हुए गड्ढों की भी जॉच रैण्डमली करायी जायें एवं लापरवाही तय कर संबंधित के विरुद्व कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उन्होंने आईजीआरएस प्रकरणों का समाधान किये जाने पर बल देते हुए कहा कि नियमित रुप से 10 प्रकरणों का चयन कर उसकी रैण्डमली जॉच करायी जाये कि गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हुआ है अथवा नही। गलत रिपोटिंग पर संबंधित के विरुद्व कार्रवाई की जाये। ट्रान्सफार्मरों को निर्धारित समयसीमा के अंदर बदला जाये।

समीक्षा में पाया गया कि आयुष्मान कार्ड भारत योजना के तहत जनपद में 670169 गोल्डेन कार्ड बनाये गये हैं। 16 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, 77 प्रथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, 03 नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द तथा 424 उपकेन्द्र संचालित है। 122 नवीन उप केन्द्र 5 नवीन नगरीय प्राथमिक केन्द्र स्वीकृत किये गये है। वर्ष 2017 से अब तक 636.03 किमी सडक का निर्माण रुपए 60972 लाख की लागत से लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया गया है तथा ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग द्वारा इस अवधि में कुल 32 सडक लम्बाई 201.963 किमी का निर्माण 11750.70 लाख की लागत से की गयी है। शिक्षा विभाग के तहत उच्च शिक्षा के अन्तर्गत राजकीय माध्यमिक विद्यालय इन्दुपुर गौरीबाजार में 482.60 लाख की लागत से पड़ियापार जैसौली में 1131.93  की लागत से हुई है। माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा राजकीय इंटर कालेज टीकमपार, भाटपाररानी में 472.23 लाख की लागत से कराया गया है। राजकीय इंटर कालेज रुद्रपुर का निर्माण 515 लाख की धनराशि से कराया गया है। राजकीय इंटर कालेज बरहज का निर्माण 515 लाख की धनराशि से हुई है। माध्यमिक स्तर के 6 कस्तुरबा बालिका विद्यालय का उच्चीकरण 900 लाख की धनराशि से किया गया एवं 7 विद्यालयों का उच्चीकरण उच्चीकरण प्रस्तावित है।

जल जीवन जल जीवन मिशन योजना के अन्तर्गत कुल 176 ग्राम पंचायतों में स्वच्छ जलापूर्ति का कार्य पूर्ण किया गया है एवं 806 ग्राम पंचायतों में कार्य प्रगति पर है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2017 से 2024 के मध्य 491246 कृषकों को लाभान्वित कर 119309.38 लाख की धनराशि हस्तानान्तरित की गयी। ऋण मोचन योजना के अन्तर्गत 2017 से अब तक 49154 कृषकों को योजना से लाभान्वित किया गया। वृद्धावस्था पेन्शन योजना के अन्तर्गत 2017 से अब तक 415026 को 30930.21 लाख की धनराशि निर्गत की गयी। विधवा पेन्शन के अन्तर्गत 49018 महिलाओं को पेन्शन दिया गया। दिव्यांग पेन्शन योजना के अन्तर्गत 16722 लाभार्थियों का लाभान्वित किया गया।  2017 से अब तक 17358 प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है।

मनरेगा योजनान्तर्गत 75 अन्नपूर्णा भवन, 228 अमृत सरोवर, 203 खेल मैदान, 63 मनरेगा पार्क, 360 आंगनबाडी केन्द्र, 1043 प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों में चहार दीवारी का निर्माण, 1752 व्यक्तिगत पशु आश्रय स्थल, 699 पंचायत भवन एवं 707 प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पोषण वाटिका का निर्माण कराया गया है।

जनपद में कुल 05 स्थानों पर मईल भागलपुर, उसरा बाजार, सदर, पथरहट, गौरीबाजार, भिंगारी बाजार, भाटपाररानी, रुद्रपुर टीएचआर/ पुष्टहार उत्पादन इकाई प्लांट कार्यरत है। वित्तीय वर्ष 2017 से अब तक 386707 व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण किया गया है। वित्तीय वर्ष 2017 से अब तक 315 सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया गया है। वित्तीय वर्ष 2017 से अब तक 595 पंचायत भवन/सचिवालय का निर्माण किया गया है। 65 अन्त्येष्टि स्थल का निर्माण कराया गया है। जनपद में कुल 626.77 लाख रूपये की लागत से 12 पर्यटन स्थल का निर्माण किया गया। जनपद में कुल 118 अनुबन्ध तैयार कर 929.09 करोड़ का निवेश ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 में प्रस्तावित है, जिसमें 4614 लाभार्थियों को रोजगार उपलब्ध होगा। जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने उपमुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा दिये गए निर्देशों का अनुपालन किया जाएगा।

इस अवसर पर सदर सांसद डॉ. रमापति राम त्रिपाठी, सलेमपुर सांसद रविंदर कुशवाहा, एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह, विधायक रामपुर कारखाना सुरेंद्र चौरसिया, विधायक भाटपाररानी सभाकुंवर, जिला पंचायत अध्यक्ष पंडित गिरीश चंद तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा, सीडीओ प्रत्यूष पांडेय, सीएमओ डॉ राजेश झा, डीएफओ जगदीश आर सहित विभिन्न जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

(आपका सहयोग ही हमारी ताकत है और आपका स्नेह संबल)

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!