अयोध्याधाम की गोसाईगंज से सपा विधायक अभय सिंह ने किया रामलला का दर्शन, फफक-फफक कर रो पड़े
सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा- मैं अभय सिंह को शुभकामनाएं देता हूं कि उन्होंने सही दिशा में कदम बढ़ाया है
यूपी : राज्यसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार को वोट देने वाले अयोध्या की गोसाईगंज विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विधायक अभय सिंह शनिवार को रामलला के दरबार पहुंचकर हाजिरी लगाई। यहां वह दशर्न-पूजन करने के बाद भावुक हो गए और फफक-फफक कर रोने लगे। उधर, सूबे के सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा कि मैं अभय सिंह को शुभकामनाएं देता हूं कि उन्होंने सही दिशा में कदम बढ़ाया है।
खबर के मुताबिक बताया जाता है कि समाजवादी पार्टी के द्वारा रामलला के दर्शन से रोके जाने पर अभय सिंह ने खुलकर विरोध दर्ज कराया था। इनके बारे में यह कहा गया था कि ये उन सपा विधायकों की लिस्ट में थे, जो विधानसभा अध्यक्ष के नेतृत्व रामलला का दर्शन करना चाहते थे, लेकिन पार्टी की प्रतिबद्धता ने उन्हें रोक दिया।
पर राज्यसभा चुनाव में सभी प्रतिबद्धताएं टूट गईं और भाजपा उम्मीदवार को वोट देने वाले सपा विधायकों की लिस्ट में नाम आ गया। रामलला का दर्शन करने वाले सपा विधायकों की लिस्ट में अभय सिंह का नाम दूसरे नंबर पर जुड़ गया, इसके पहले सपा विधायक और सचेतकदल के नेता मनोज पाण्डे रामलला का दर्शन कर चुके हैं।
उधर, सूबे के सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर भी शनिवार को अयोध्या पहुंचे और रामलला व हनुमानगढ़ी जाकर दर्शन-पूजन किया। रामलला का दर्शन करने के दौरान सपा विधायक अभय सिंह के भावुक होने के सवाल पर कहा कि अभय सिंह तो इसी जिले से संबंध रखते हैं, उनके अंदर इस तरह का भावुकता आना एक स्वाभाविक बात है। अभय सिंह को मैं शुभकामनाएं देता हूं कि उन्होंने सही दिशा में कदम बढ़ाया है।
सपा विधायकों को भाजपा में शामिल किए जाने की अटकलों पर उन्होंने कहा कि यह उन लोगों को तय करना है कि कब कौन सी पार्टी ज्वाइन करनी है, भाजपा तो अपना परिवार बढ़ा ही रही है, जो भी व्यक्ति आना चाहता है भाजपा उनका स्वागत करती है। जब भी वह लोग आना चाहते हैं, उनके लिए भाजपा के दरवाजे खुले हैं।
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…