November 22, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

विंध्यवासिनी राज्य विश्वविद्यालय के निर्माण की प्रकिया शुरू, मिली वित्तीय मंजूरी, 38.54 करोड़ की पहली किश्त जारी

Uttar Pradesh: इलाके में Economic-social and educational development (आर्थिक-सामाजिक और शैक्षणिक विकास) को लेकर कृत संकल्पित मिर्जापुर की लोकप्रिय सांसद एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के विशेष प्रयास से मां विंध्यवासिनी राज्य विश्वविद्यालय के निर्माण का भी रास्ता साफ हो गया। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू करने की प्रक्रिया का संकेत दिया गया है। उम्मीद है, जल्द ही सूबे के मुखिया सीएम योगी निर्माण कार्य की आधारशिला रख सकते हैं।

खबर के मुताबिक बताया जाता है कि साल 2023 में 31 अक्टूबर को हुई कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री ने  मिर्जापुर जनपद में खुलने वाले मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय को मंजूरी दी थी और इसके निर्माण के लिए शासन ने 09 मार्च वर्ष 2024 को कुल लागत धनराशि 154.15 करोड़ रुपए की वित्तीय एवं प्रशासनिक मंजूरी भी दे दी। इसके साथ ही, विश्वविद्यालय के भवन निर्माण हेतु वर्ष 2023-24 के लिए 38.54 करोड़ की धनराशि की प्रथम किश्त भी जारी कर दी है।

“शिक्षा के प्रचार-प्रसार में मील का पत्थर साबित होगा यह विश्वविद्यालय” : अनुसूचित जाति/जनजाति बाहुल्य क्षेत्र वाले विंध्याचल मंडल में शिक्षा की अलख जगाने के लिए केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताते हुए कहा कि यह विश्वविद्यालय इस में शिक्षा के प्रचार-प्रसार में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि इस विश्वविद्यालय की स्थापना होने से क्षेत्रीय गरीब बच्चों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए बड़े महानगरों अथवा अन्य जनपदों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!