बलिया : फेफना पुल के पास वाहन पलटने से चार की मौत

बलिया (यूपी)। फेफना पुल के पास तेज रफ्तार स्कापियो अनियंत्रित होकर पलटने से चार लोगों की दर्दनाक मौत होने और एक व्यक्ति के गम्भीर घायल होने की खबर है। बताया जाता है कि गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल से BHU रेफर कर दिया गया है।
खबर के मुताबिक बताया गया है कि बलिया जनपद के फेफना थानाक्षेत्र के सिंहपुर गांव में चितबड़ागांव के बढवलिया से बारात आई थी। वहीं से लौटते समय यह हादसा हो गया। मरने वालों की पहचान रितेश गोंड (32) निवासी तीखा थाना फेफना, सत्येंद्र यादव (40) निवासी जिला गाजीपुर, कमलेश यादव (36) बढ़वलिया थाना चितबड़ागांव, राजू यादव (30) बढ़वलिया थाना चितबड़ागांव के रूप में हुई है। उधर, बढ़वलिया के छोटू यादव (32) का जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर BHU रेफर कर दिया गया है।
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…