“पद्मश्री” से सम्मानित विख्यात लोकगायिका उर्मिला श्रीवास्तव का अपनी धरा-धाम में भव्य स्वागत
मिर्जापुर (यूपी)। “पद्मश्री” से सम्मानित विख्यात लोकगायिका, “कजरी साम्राज्ञी” से विभूषित उर्मिला श्रीवास्तव का अपनी धरा-धाम में भव्य स्वागत किया गया। स्टेशन से बाहर निकलते ही अपनी मातृ भूमि को प्रणाम करते हुए उन्होंने इस सम्मान को ईश्वर की कृपा व समाज का स्नेह और प्यार बतलाया। यह सम्मान उनकी आंखों से बरबस ही खुशी के आंसू छलक पड़े।
खबर के मुताबिक बताया गया है कि महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू द्वारा राष्ट्रपति भवन के दरबार हाल में “पद्मश्री” से सम्मानित होने के बाद वह पहली बार अपने गृह जनपद पहुंची थीं। इस उपलक्ष्य में मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर अग्रणी सामाजिक संस्था “केएसपी ट्रस्ट” की ओर स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया था, जहां चित्रांश परिवार के साथ-साथ नगर के गणमान्य लोग इस कार्यक्रम का हिस्सा बने।
वह मगध एक्सप्रेस से सुबह 8 बजे स्टेशन पर उतरीं। इस दौरान लोगों ने मां विंध्यवासिनी व भारत माता के जयकारे के साथ करतल ध्वनि से उनका जोरदार स्वागत किया। पूरा स्टेशन परिसर ढ़ोल- ताशे व नगाड़ों की थाप से गूंज उठा। सुमधुर शहनाई-वादन ने स्टेशन को माहौल को खुशनुमा हो उठा। इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. शक्ति श्रीवास्तव ने कहा कि भारत सरकार ने कजरी विधा में उर्मिला श्रीवास्तव जी का चयन कर पूरे जनपद, मंडल और कायस्थ समाज का सम्मान किया है।
स्टेशन पर स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. शक्ति श्रीवास्तव, शिवम श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव, दुर्गेश श्रीवास्तव, नरेन्द्र श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, सुधीर श्रीवास्तव, दिव्यांश श्रीवास्तव, डॉ. गणेश प्रसाद अवस्थी, विनोद श्रीवास्तव, जगदीश श्रीवास्तव, मधुर श्रीवास्तव, रजत श्रीवास्तव, मनोज चित्रांश, एड. शिव लाल गुप्ता, श्रीमती शैला श्रीवास्तव, आनंद सिंह व उमेश श्रीवास्तव इत्यादि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…