December 11, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

युवाओं की फैशन जरूरतों को ध्यान में रखते हुए होगा खादी का उत्पादन

UP: सूबे की सरकार फैशन जरूरतों को ध्यान में रखते हुए खादी का उत्पादन करने पर जोर दे रही है, ताकि खादी को आधुनिक बाजार में स्थापित किया जा सके। इसकी मांग प्रदेश के सभी कस्बाई बाजार तक पहुंचे और खादी वस्त्रों की डिमांड बढ़े। प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग मंत्री, राकेश सचान ने कहा कि खादी उद्योग के निर्यात को बढ़ावा देकर इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने के प्रयासों को गति दी जा रही है। इसलिए खादी को एक परंपरागत वस्त्र से आगे बढ़ाकर, इसे आधुनिक बाजार की आवश्यकताओं और युवाओं की फैशन अभिरुचियों के अनुरूप ढालने की दिशा में कार्य करने पर बल दिया जा रहा है। इससे खादी को वैश्विक पहचान दिलाने और ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।

वह बुधवार को उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के मुख्यालय, खादी भवन के सभागार में आयोजित एक विशेष बैठक में खादी के विकास को लेकर बनाए गए प्रजेंटेशन की बारकियों समझ रहे थे। इस दौरान जिम्मेदारों से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा खादी के उत्पादन को बढ़ाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। योगी सरकार का उद्देश्य है कि खादी उद्योग को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जाए, जिससे न केवल प्रदेश में खादी वस्त्रों की मांग बढ़े, बल्कि ग्रामीण इलाकों में रोजगार के नए अवसर भी सृजित हों।

मंत्री ने कहा कि इस दिशा में, आधुनिक बाजार की मांगों के अनुरूप उत्पादन बढ़ाने और निर्यात को प्रोत्साहन देने के लिए खादी उद्योग के विभिन्न पहलुओं पर गहन विचार-विमर्श किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि खादी के निर्यात को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ऑस्ट्रेलिया, जापान, जर्मनी, अमेरिका, इंग्लैंड, इंडोनेशिया और थाईलैंड जैसे देशों में भी निर्यात किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. उज्जवल कुमार, यूपी मुख्य कार्यपालक अधिकारी राजीव त्यागी, वरिष्ठ संयुक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी एन. पी. मौर्य, संयुक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी सिद्धार्थ यादव, वित्तीय सलाहकार मानवेंद्र सिंह सहित संस्था के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहें।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!