October 22, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

DEORIA : 3 बीडीओ और 3 एडीओ पंचायत को Adverse Entry

डीएम ने की सीएम डेशबोर्ड की समीक्षा, कहा- सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी को समझें

UP। देवरिया जनपद के 3 बीडीओ और 3 एडीओ पंचायत को सरकारी कार्यों में लापरवाही बरतना भारी पड़ गया, इन जिम्मेदारों को Adverse Entry मिल गई। डीएम दिव्या मित्तल ने सीएम डेशबोर्ड से जुड़ी योजनाओं में लापरवाही बरतने पर जनपद के तीन खंड विकास अधिकारी सहित तीन एडीओ पंचायत को मध्यावधि विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि (Adverse Entry) देने का निर्देश दिया है। डीएम ने साफ-साफ संकेत दिया है कि विकास कार्यों में कोताही बरतने पर सख्त कार्रवाई तय है।

गुरुवार को डीएम कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा कर रही थीं। समीक्षा में पाया कि भागलपुर, बनकटा और रामपुर कारखाना ब्लॉक में ग्राम पंचायतों को मॉडल ग्राम पंचायत घोषित करने, पीएम/सीएम आवास योजना में खराब प्रगति व 15वें वित्त आयोग और 5वें राज्य वित्त आयोग में खराब व्यय से जनपद की रैंकिंग प्रभावित हो रही है। इस पर उन्होंने उत्तरदायित्व तय करते हुए तीनों ब्लॉकों के खंड विकास अधिकारी और एडीओ पंचायत को मध्यावधि प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया। साथ ही सभी अधिकारियों को सीएम डेशबोर्ड से संबंधित योजनाओं को पूरी गंभीरता से लेने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि अगस्त माह में जिन योजनाओं में ग्रेडिंग खराब होगी उनके जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी को समझें और समय से आंकड़े भरे। बैठक में सीडीओ प्रत्यूष पांडेय, पीडी अनिल कुमार, डीसी मनरेगा आलोक पांडेय, सीवीओ डॉ अरविंद कुमार वैश्य सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!