DEORIA के विशाल मद्धेशिया को मिला राष्ट्रीय सेवारत्न अवॉर्ड-2024
विशाल निफा देवरिया एवं स्वच्छ भलुअनी स्वस्थ भलुअनी (यूथ ब्रिगेड) के रक्तवीर सदस्य हैं
UP: राम की नगरी अयोध्या में 18वीं बार रक्त दान करने वाले देवरिया के रक्तवीर विशाल मद्देशिया को राष्ट्रीय सेवारत्न अवॉर्ड-2024 से नवाजा गया है। यह अवॉर्ड उन्हें हाल ही में रामकृष्ण सेवा फाउंडेशन व मेजर ध्यानचंद खेल उत्थान समिति की ओर से अध्योध्या में आयोजित राष्ट्रीय रक्तदान महाकुंभ व राष्ट्रीय सेवारत्न अवॉर्ड-2024 सम्मान समारोह में दिया गया।
यह भी पढ़ें…Deoria डीएम से मिला क्षेत्रीय पत्रकार एसोसिएशन का दल
विशाल के बारे बताया जाता है कि यह निफा देवरिया एवं स्वच्छ भलुअनी स्वस्थ भलुअनी (यूथ ब्रिगेड) के रक्तवीर सदस्य हैं। यह पिछले कई वर्षों से संस्था के सक्रिय रक्तवीर सदस्य के रूप में अपनी भूमिका निभाते हुए देवरिया सहित अन्य जनपदों में नियमित रक्तदान करते हुए मरीजों का जीवन बचाने का कार्य करते आ रहे हैं। विशाल ने अयोध्या में 18वीं बार रक्त दान किया। रक्तदान जैसी मानव सेवा सहित अन्य सामाजिक योगदान को देखते हुए विशाल के नाम का चयन अवॉर्ड के लिए किया गया था।
यह भी पढ़ें..फार्मेसी पंजीकरण में फर्जीवाड़े का तार…देश के सात राज्यों से जुड़ा
समारोह के बतौर मुख्य अतिथि केरल व नागालैंड के पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार, विशिष्ट अतिथि भारतीय हाकी टीम के पूर्व कप्तान अशोक ध्यानचंद जो हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के सुपुत्र हैं, जौनपुर के सिंगरा मऊ की डॉ. अंजू सिंह महारानी, निफा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार दूबे, कार्यक्रम आयोजक आकाश गुप्ता सहित अन्य अतिथि इस राष्ट्रीय सेवारत्न अवॉर्ड-2024 गवाह बनें। इनकी मौजूदगी में विशाल को राष्ट्रीय सेवारत्न अवॉर्ड-2024 व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। विशाल को यह सम्मान मिलने पर निफा देवरिया व यूथ ब्रिगेड सहित पूरे जिले से लोगों ने बधाई दी।
यह भी पढ़ें..जीआई टैग उत्पाद में उत्तर प्रदेश नंबर वन
यह भी पढ़ें…यूपी के पूर्वांचल में 2027-विधानसभा चुनाव को लेकर ताल ठोक रही सैंथवार बिरादरी
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…