आइए, कोविड मरीजों की बेहतरी के लिए हम भी निभाएं अपनी जिम्मेदारी
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
कोरोना@डीएम की अपील…
- कोविड मरीजों की मदद में निभाएं अपनी भागीदारी, ताकि हम सब मिलकर इस महामारी को मात देने में कामयाब हों
जानें Covid@Oxygen…https://khabarichiraiya.com/steps-of-the-gov-towards-the-villages/
KC NEWS। कोविड मरीजो के बेहतर इलाज और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने जनभागीदारी से कुछ बेहतर करने की पहल की है। आइए हम सब भी इसका हिस्सा बनें, ताकि कोविड मरीजों का बेहतर इलाज करने में आ रहीं तकनीकी सुविधाओं की कोई कमी न हो। सरकार और नेताओं पर हम क्यों आश्रित रहें, अब समय है बूंद-बूंद से घड़ा भरने की यूक्ति को चरितार्थ करने की। तब देर किस बात की आइए हम सब मिलकर DISTRICT SOCIAL RESPONSIBILTY COMMITTEE फंड में अपने हिस्से का दान कर तकनीकी सुविधाओं से लैस चिकित्सकिय व्यवस्था को और मजबूत बनाएं।
जानें सरकार का रुख…https://khabarichiraiya.com/covid-19-district-administration/
यूपी के जनपद देवरिया के डीएम आशुतोष निरंजन ने बताया कि DISTRICT SOCIAL RESPONSIBILTY COMMITTEE नाम से जनपद देवरिया में खोला गया है। इस खाते में आमजन और CSR के माध्यम से जमा की गयी राशि कोविड मरीजों के बेहतर इलाज और सुविधाओं के लिए ही खर्च किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे बहुत लोग जो मदद करना चाहते थे पर मदद का उचित माध्यम उपलब्ध नहीं था। पर अब उक्त खाता खुलने से उन्हें काफ़ी सहूलियत होगी। डीएम ने लोगों से अपील की कि लोग कोविड मरीजों की मदद में आगे आएं और अपनी भागीदारी निभाएं। ताकि हम सब मिलकर कोविड की इस महामारी को मात देने में कामयाब हों।
फोन कर घर बैठे मंगाए दवाई…https://khabarichiraiya.com/home-delivery-of-medicines/
घर बैठे मंगाए खाने-पीने की सामग्री…https://khabarichiraiya.com/home-delivery-of-food-items/
आगे की खबरों के लिए आप हमारे website https://khabarichiraiya.com/ पर बने रहें…