समस्तीपुर के दलसिंहसराय में दुर्गा पूजा मेले के दौरान चली गोली
तहकीकात में पुलिस को मिला खोखा, जिले की सीमा सील कर अपराधियों को चिन्हित करने में जुटी पुलिस
बिहार। समस्तीपुर में दुर्गा पूजा मेले के दौरान गोली चलने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि उक्त जनपद के दलसिंहसराय नेशनल हाईवे स्थित त्रिपुरा मंदिर के पास अपराधियों ने कई राउंड गोली चलाई है। इस घटना के बाद वहां अफरा-तफरी और दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। पुलिस के पहुंचने के बाद स्थिति सामन्य हुई। बताया गया कि घटना की सूचना पर डीएसपी विवेक शर्मा थानाध्यक्ष के साथ पर पहुंचे। वहां तहकीकात में पुलिस को एक खोखा मिला।
यह भी पढ़ें…समस्तीपुर में निशा पूजा की रात घंटों की आवाज से गुंज उठा रामचंद्रपुर गांव
घटना के संबंध डीएसपी ने मीडिया को बताया कि अज्ञात अपराधियों के खिलाफ लोगों ने जानकारी दी है। छापेमारी की जा रही है, लॉ-एंड- ऑर्डर को लेकर पुलिस की तैनाती कर गई है। जिले की सीमा को सील कर अपराधियों को चिन्हित करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें…समस्तीपुर के मुसरीघरारी में मां के दर्शन को उमड़ी भक्तों की भीड़
मौके पर लोगों ने डीएसपी से शिकायत की यहां मेले में पुलिस कर्मियों की तैनाती नहीं थी, जबकि पूजा को लेकर मजिस्ट्रेट और पुलिस की तनाती हर जगह डीएम के निर्देश पर होती है। इसके जवाब में डीएसपी कहा कि इस बात की भी जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें… गोरखपुर : MMMUT के कुलपति और कुलसचिव पर भ्रष्टाचार का आरोप, पीएमओ के निर्देश पर एचआरडी मंत्रालय ने शुरू की जांच
यह भी पढ़ें… Indian Railways…बढ़ सकती हैं त्योहार पर यात्रा करने वाले मुसाफिरों की मुश्किलें
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…