October 22, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

UP By-Election : तारिख तय, 18 अक्टूबर को जारी होगी अधिसूचना

मतदान 13 नवंबर को और मतगणना 23 नवंबर को की जाएगी

LUCKNOW (UP)। अंतत: UP By-Election का बिगुल बज ही गया। तमाम तैयारियों के बीच मंगलवार को निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को यूपी में होने वाले 10 विधानसभा सीटों में से मिल्लकीपुर की सीट छोड़कर 09 सीटों पर उपचुनाव कराए जाने को लेकर तारिख तय कर दी है, अधिसूचना 18 अक्टूबर, 2024 को जारी की जाएगी।

यूपी के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर ने बताया कि 16-मीरापुर (जनपद-मुजफ्फरनगर), 29-कुन्दरकी (जनपद-मुरादाबाद), 56-गाजियाबाद जनपद-गाजियाबाद), 71-खैर (अजा) (जनपद-अलीगढ़), 110-करहल (जनपद-मैनपुरी), 213-सीसामऊ (जनपद-कानपुरनगर), 256-फूलपुर (जनपद-प्रयागराज), 277-कटेहरी (जनपद-अम्बेडकर नगर) एवं 397-मझवां (जनपद-मिर्जापुर) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के उप निर्वाचन-2024 हेतु कार्यक्रम तय कर दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि तय कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचन की अधिसूचना 18 अक्टूबर, 2024 (शुक्रवार) को जारी की जाएगी। नाम निर्देशन हेतु अंतिम तिथि 25 अक्टूबर, 2024 (शुक्रवार) को तय की गई है। नाम निर्देशनों की जांच 28 अक्टूबर, 2024 (सोमवार) को और नाम वापसी की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर, 2024 (बुधवार) तय है। मतदान 13 नवम्बर, 2024 (बुधवार) को और मतगणना 23 नवम्बर, 2024 (शनिवार) को की जायेगी। 25 नवम्बर, 2024 के पूर्व निर्वाचन संपन्न करा लिया जाएगा।

उप निर्वाचन के संदर्भ में आदर्श आचार संहिता के सुसंगत उपबन्ध जनपद मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, गाजियाबाद, अलीगढ़, मैनपुरी, कानपुर नगर, प्रयागराज, अम्बेडकरनगर एवं मिर्जापुर में आयोग के द्वारा दिये गये प्राविधानों के अनुसार लागू हो गये हैं।

यह भी पढ़ें…

UP By-Election : हाई लेबल मीटिंग खत्म, 9 सीटों पर अपने सिंबल पर चुनाव लड़ेगी भाजपा, एक सीट आरएलडी के खाते में

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!