November 21, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

पीएम के संसदीय क्षेत्र में डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम के नाम का बोर्ड बदले जाने से काशी की धरती पर विरोध का स्वर मुखर

वाराणसी : यहां पहले लगा था डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम का बोर्ड अब बदला हुआ नाम।

वाराणसी : यहां पहले लगा था डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम का बोर्ड अब बदला हुआ नाम।

कायस्थ समाज ने इसका ठीकरा सत्ताधारी दल भाजपा पर फोड़ा, सोशल मीडिया पर बड़ी नाराजगी देखने को मिल रही है, कायस्थ महापुरुषों के नाम से लगातार होने वाले भेदभाव पूर्ण रवैए से कायस्थ समाज में आक्रोश, चित्रगुप्त सभा काशी ने दी आंदोलन की चेतावनी

VARANSI (UP) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम के नाम का बोर्ड बदले जाने से काशी की धरती पर विरोध का स्वर मुखर हो गया है। कायस्थ समाज ने इसका ठीकरा सत्ताधारी दल भाजपा पर फोड़ते हुए भाजपा सरकार के इस निर्णय का विरोध किया है। प्रधानमंत्री अपने तय कार्यक्रम के तहत रविवार को वाराणसी के दौरे पर हैं और वाराणसी पहुंचने से पहले ही काशी सहित यूपी के कायस्थ समाज में सत्ताधारी दल भाजपा के प्रति सोशल मीडिया पर बड़ी नाराजगी देखने को मिल रही है।

कायस्थ महापुरुषों के नाम से लगातार होने वाले भेदभाव पूर्ण रवैए से कायस्थ समाज में आक्रोश व्याप्त है। चित्रगुप्त सभा काशी ने शासन और प्रशासन के इस कृत्य की घोर निंदा की है। कहा गया कि डॉ. संपूर्णानंद समाज की थाती हैं। कायस्थ समाज के कुल गौरव हैं। डॉ. संपूर्णानंद के योगदान का ऋण काशी ही नहीं बल्कि पूरा देश कभी नहीं चुका सकता।

वाराणसी : बोर्ड पर नाम बदले जाने के विरोध में बैठक में शामिल चित्रगुप्त सभा काशी के पदाधिकारी।
वाराणसी : बोर्ड पर नाम बदले जाने के विरोध में हुई बैठक में शामिल चित्रगुप्त सभा काशी के पदाधिकारी।

बताया जा रहा है कि जैसे ही डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम के नाम के बोर्ड की जगह बदला हुआ नाम दिखा, उसके कुछ ही देर बाद कायस्थ समाज के नाम से चल रहे व्हट्सेप ग्रुपों में इसका विरोध शुरू हो गया। भाजपा सरकार और वाराणसी प्रशासन के इस कृत्य की घोर निंदा होने लगी। उधर, चित्रगुप्त सभा काशी के पदाधिकारियों ने चित्रगुप्त सभा काशी के महामंत्री अजीत श्रीवास्तव के कार्यालय पर जुटे। वहां भाजपा सरकार द्वारा डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम का नाम बदल कर वाराणसी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स किए जाने का एक स्वर में विरोध किया गया।

चित्रगुप्त सभा काशी ने कायस्थों व काशी के बुद्धजीवियों की तरफ से आंदोलन का रूप देने का प्रस्ताव पास किया। एक स्वर से कहा कि भाजपा सरकार कायस्थ कुल गौरव डॉ. संपूर्णानंद के नाम से चले आ रहे स्टेडियम का नाम बदलने के अपने निर्णय को वापस ले और पुन: वह बोर्ड लगाए जाने का आदेश दे, जो काशी की धरती पर एक जमाने से संपूर्णानंद स्पोट्र्र्स स्टेडियम के नाम से ख्याति बटोर चुका है। यह भी कहा कि यदि सरकार और वाराणसी प्रशासन अपना निर्णय वापस नहीं करेगा तो इसके खिलाफ आंदोलन होगा।

संस्था के अध्यक्ष डॉ. प्रसन्न कुमार ने सरकार से उनके योगदानों को याद कर अपने निर्णय पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है। इस महत्वपूर्ण बैठक में पूर्व महामंत्री अरविंद श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष प्रकाश कुमार श्रीवास्तव (गणेश जी), एड. व्योमेश चित्रवंश, कोषाध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव, कमल कुमार श्रीवास्तव, विनय कुमार श्रीवास्तव, आलोक कुमार श्रीवास्तव, विंदेश्वरी श्रीवास्तव, संदीप श्रीवास्तव, डॉ. राजेश श्रीवास्तव, अमितेंद्र श्रीवास्तव, अंकित शर्मा, नमन श्रीवास्तव सहित अन्य लोग मौजूद रहे। सभी ने सरकार के फैसले का विरोध किया। विदित हो कि चित्रगुप्त सभा काशी को सभी कायस्थ संगठनों का समर्थन प्राप्त है।

यह भी पढ़ें…

UP by-election : सीएम योगी ने की अहम बैठक, चुनाव जीतना लक्ष्य, प्रभारी मंत्रियों की जिम्मेदारियां तय

प्रधानमंत्री मोदी देशवासियों को काशी से देंगे 6,611.18 करोड़ की 23 परियोजनाओं की सौगात  

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!