October 23, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

यूपीनेडा के 736 करोड़ रुपए के 21 निवेश प्रस्तावों को योगी सरकार ने दी स्वीकृति

प्रमुख सचिव अतिरिक्त ऊर्जा की अध्यक्षता में गठित राज्य स्तरीय समिति ने परियोजनाओं को दिखाई हरी झंडी

यूपी। योगी सरकार यूपीनेडा के 736 करोड़ रुपए के 21 निवेश प्रस्तावों पर अपनी स्वीकृति दे दी। यूपी में जैविक ऊर्जा को प्रोत्साहित करने वाली नवीन एवं नवीकरणीय विभाग की 21 परियोजनाओं को मंगलवार को राज्य स्तरीय समिति का अनुमोदन मिल गया। इसको लेकर कुल 53 जैव ऊर्जा से जुड़ी परियोजनाओं को राज्य सरकार स्वीकृति दे चुकी है। इसमें कुल निवेश की लागत 2525 करोड़ रुपए है।

यह भी पढ़ें… राष्ट्रपति ने कहा-पानी हर व्यक्ति की बुनियादी आवश्यकता और मौलिक मानव अधिकार

उल्लेखनीय है कि यूपीनेडा को नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में लगभग सात लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए थे। इसमें से लगभग 57 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव उत्तर प्रदेश राज्य जैव ऊर्जा नीति 2022 के तहत बायो ऊर्जा क्षेत्र के हैं। इस क्रम में कंप्रेस्ड बायोगैस, बायो डीजल तथा बायोकोल के प्लांट्स की स्थापना के लिए 198 प्रस्तावों को यूपीनेडा द्वारा सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की गई है।

यह भी पढ़ें…गोवा में सिनेमा का महाकुंभ : 55वें आईएफएफआई 2024 के लिए हो जाइए तैयार!

सीबीजी में देश में नंबर वन है यूपी 

प्रमुख सचिव अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग की अध्यक्षता में गठित समिति ने मंगलवार को 21 प्रस्तावों को स्वीकृत किया। बैठक में परियोजनाओं के लिए भूमि, बैंक लोन, फीड स्टॉक की उपलब्धता तथा ऑफटेक आदि से संबंधित समस्त कार्यवाहियां पूर्ण होने पर स्वीकृति दी गई। 736.80 करोड़ रुपए की इन 21 परियोजनाओं में कंप्रेस्ड बायोगैस, बायो पैलेट तथा बायो डीजल के उत्पादन संयंत्रों की स्थापना सुनिश्चित की जाएगी। इनमें सर्वाधिक 722.68 करोड़ रुपए की 16 परियोजनाएं सीबीजी से जुड़ी हैं। इसी तरह 9.22 करोड़ की 2 परियोजनाएं बायोडीजल और 4.90 करोड़ की 3 परियोजनाएं बायोकोल से संबंधित हैं। मालूम हो कि उत्तर प्रदेश 210 टन प्रतिदिन उत्पादन क्षमता के साथ सीबीजी के उत्पादन में देश में प्रथम स्थान पर है।

यह भी पढ़ें…उपचुनाव 2024 : भाजपा ने की मेघालय और पंजाब के लिए उम्मीदवारों की घोषणा

जमीन और बायोमास की उपलब्धता की गई सुनिश्चित

इन 21 परियोजनाओं से प्रतिदिन 110 टन सीबीजी, 92 टन बायो पैलेट तथा 100 किलो लीटर बायोडीजल के उत्पादन का सृजन होगा। बैठक में बताया गया कि निवेशकर्ताओं द्वारा प्लांट के उत्पादन संयंत्रों की स्थापना के लिए मौके पर आवश्यक जमीन तथा पर्याप्त बायोमास की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली गई है। वित्त पोषण के लिए भी विभिन्न बैंकों से स्वीकृति प्राप्त कर ली गई है। इन संयंत्रों से उत्पादित होने वाले उत्पादों के आगामी विक्रय के लिए विभिन्न संस्थाओं से भी अनुबंध कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें…

मथुरा : सीएम योगी ने श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर नवाया शीश

आपके सितारे क्या कह रहे हैं? जानिए आज का भविष्यफल

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!