December 3, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

गोरखपुर में मंडलीय रबी उत्पादकता गोष्ठी-2024 में कृषि मंत्री ने गिनाया कार्य

गोरखपुर में मंडलीय रबी उत्पादकता गोष्ठी-2024 को संबोधित करते कृषि मंत्री।

गोरखपुर में मंडलीय रबी उत्पादकता गोष्ठी-2024 को संबोधित करते कृषि मंत्री।

फूड एण्ड न्यूट्रिशन सिक्योरिटी के लिए 16.45 करोड़ की स्वीकृति

मंडलीय रबी उत्पादकता गोष्ठी-2024। गोरखपुर में बुधवार को गोरखपुर, बस्ती एवं आजमगढ़ मण्डल की “मंडलीय रबी उत्पादकता गोष्ठी – 2024” का आयोजन किया गया। इसमें शिरकत करने पहुंचे प्रदेश के कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि ‘राष्ट्रीय गोकुल मिशन योजना’ के अंतर्गत कृत्रिम गर्भाधान को बढ़ावा देने लिए योजना के लाभार्थियों को प्रोत्साहन राशि के चेक और ‘जिला औद्यानिक मिशन योजना’ के लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि ‘प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम औपचारिकरण योजना’ के लाभार्थियों को सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योग को बढ़ावा देने के लिए 4 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि का चेक दिया गया है।

इस दौरान सांसद रवि किशन शुक्ल, कृषि उत्पादन आयुक्त मोनिका गर्ग, सचिव कृषि अनुराग यादव, सचिव ग्राम्य विकास सुखलाल भारती, आयुक्त गोरखपुर अनिल ढींगरा, आयुक्त आजमगढ़ मनीष चौहान, आयुक्त बस्ती अखिलेश सिंह, निदेशक कृषि उपस्थित रहे।

उधर, जारी एक सरकारी बयान में बताया गया कि यूपी की योगी सरकार ने कृषोन्नति योजना अन्तर्गत संचालित उपयोजना फूड एण्ड न्यूट्रिशन सिक्योरिटी हेतु अनुदान के अन्तर्गत राज्यांश के रूप में 16.45 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति निर्गत कर दी है।

यह भी पढ़ें… 

भरोसे का कत्ल : समाज और सिस्टम पर सवाल छोड़ गई बहुचर्चित किडनी कांड की पीड़िता सुनीता देवी की मौत

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!