November 21, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

मेरठ में विद्या विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए उच्च शिक्षा मंत्री ने दिया प्राधिकार पत्र, कहा-युवाओं के भविष्य की दिशा में यह अहम कदम

प्राधिकार पत्र देते उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय।

प्राधिकार पत्र देते उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय।

उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा-यह विश्वविद्यालय युवाओं को वैश्विक स्तर की प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने में सहायक सिद्ध होगा

यूपी। उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने मेरठ में नए विद्या विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए प्राधिकार पत्र दिया और कहा कि यह विश्वविद्यालय युवाओं को वैश्विक स्तर की प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने में सहायक सिद्ध होगा। उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश के युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में योगी सरकार का यह अहम कदम है। उन्होंने यह प्राधिकार पत्र उच्च शिक्षा के प्रमुख सचिव एमपी अग्रवाल की उपस्थिति में आयोजित एक कार्यक्रम में दिया।

इस दौरान उन्होंने विद्या विश्वविद्यालय, मेरठ को संचालन की अनुमति देते हुए विश्वविद्यालय के सुचारू संचालन हेतु नियमों और शर्तों के अनुपालन पर बल दिया। उन्होंने कहा कि यह विश्वविद्यालय युवाओं को वैश्विक स्तर की प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने में सहायक सिद्ध होगा।

आपको बता दें कि विद्या विश्वविद्यालय, मेरठ को हाल ही में उत्तर प्रदेश निजी विश्वविद्यालय (आठवां संशोधन) अध्यादेश, 2024 के तहत अनुमोदित किया गया है और इसे उत्तर प्रदेश निजी विश्वविद्यालय अधिनियम, 2019 की अनुसूची-2 में कमांक 46 पर शामिल किया गया है। प्राधिकार पत्र के साथ अब यह विश्वविद्यालय अपनी संचालन प्रक्रिया प्रारंभ कर सकेगा।

यह भी पढ़ें…

जानिए धनतेरस से ठीक पहले क्या कहते हैं आज आपके सितारे, कार्यक्षेत्र में संतुलित दृष्टिकोण अपनाना लाभदायक रहेगा

डिजिटल अरेस्ट का जाल, जानें साइबर ठगों से कैसे बचें…?

त्यौहारी सीजन है खरीददारी करते समय सावधान रहे, लखनऊ में हुआ नकली सिल्क के वस्त्र बेचे जाने का खुलासा

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें

error: Content is protected !!