हृदय रोगियों के लिए खुशखबरी, टीएमटी और इको जांच अब मुफ्त
सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में नई पहल, कार्डियोलॉजी विभागाध्यक्ष की अगुवाई में शुरू की गई यह सुविधा
बिहार। श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसकेएमसीएच) मुजफ्फरपुर ने हृदय रोगियों के लिए राहत भरी खबर दी है। कार्डियोलॉजी विभाग में अब ट्रेड मिल टेस्ट (टीएमटी) और इको जांच की सुविधा शुरू हो गई है। इससे मरीजों को अब महंगी निजी जांच केंद्रों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
कमजोर तबके के मरीजों को मिलेगी राहत
निजी अस्पतालों में जहां इको जांच के लिए 1500 रुपये और टीएमटी के लिए 2,000 से 4,000 रुपये तक वसूले जाते थे, वहीं एसकेएमसीएच में ये दोनों सुविधाएं पूरी तरह मुफ्त दी जाएंगी। यह कदम खासकर आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों के लिए बड़ी राहत साबित होगा, जिनके लिए हर रुपये की कीमत मायने रखती है।
विशेषज्ञों की निगरानी में हुआ शुभारंभ
कार्डियोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. कौशल किशोर ठाकुर की अगुवाई में यह सुविधा शुरू की गई। सहायक प्राध्यापक और हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. जीशान अहमद मुमताज ने पहले दिन आधे दर्जन मरीजों की इको जांच और दो मरीजों की टीएमटी जांच सफलतापूर्वक की।
कई जिलों के मरीजों को फायदा
एसकेएमसीएच के अधीक्षक प्रो. डॉ. कुमारी विभा ने बताया कि मुजफ्फरपुर ही नहीं, बल्कि दरभंगा, सीतामढ़ी और मोतिहारी जैसे कई जिलों से भी हृदय रोगी यहां इलाज के लिए आते हैं। अब इन सुविधाओं के शुरू होने से मरीजों को इलाज में लगातार आ रही रुकावटों से छुटकारा मिलेगा और उनके स्वास्थ्य पर आर्थिक बोझ भी नहीं पड़ेगा।
लंबे इंतजार के बाद आई यह सुविधा
हृदय रोगियों के इलाज में अब तक इको और टीएमटी जांच की कमी के कारण कई बार समस्याएं सामने आती थीं। लेकिन अब इन जांचों की उपलब्धता से मरीजों को समय पर इलाज मिल सकेगा और निजी अस्पतालों की तुलना में बेहतर अनुभव भी मिलेगा। एसकेएमसीएच का यह कदम मरीजों के लिए नई उम्मीदें लेकर आया है।
यह भी पढ़ें…
अयाेध्या : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहला दीपोत्सव बनाएगा नया विश्व कीर्तिमान
झारखंड विधानसभा चुनाव : चुनावी अभियान को धार देंगे कांग्रेस के 40 स्टार प्रचारक, सूची जारी
दिल्ली में जहरीली हवा से सांसों पर संकट, बीमारियों का खतरा
Indian Railways त्योहारों के लिए रेलवे ने की विशेष व्यवस्था
TRAI ने उठाए सख्त कदम, फर्जी कॉल्स और धोखाधड़ी संदेशों का अब होगा अंत
आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें