December 4, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

राजनीति : प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगाया गंभीर आरोप

बिहार : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर।

बिहार : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर।

पटना में जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा, CM केवल सीटों के बंटवारे और राज्यसभा की चर्चा करने के लिए दिल्ली जाते हैं

राजनीति : पटना में जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाया। मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं और नीतियों पर सवाल उठाया। प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में पिछले 18–19 वर्षों में बिहार के विकास को लेकर कोई ठोस प्रयास नहीं हुआ।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सिर्फ जेडीयू की सीटों के बंटवारे, एमएलसी टिकट और राज्यसभा की चर्चा के लिए दिल्ली जाते हैं, जबकि बिहार के युवाओं का पलायन रोकने या चीनी मिलों को फिर से चालू कराने जैसे मुद्दों पर चर्चा तक नहीं होती।

प्रशांत किशोर ने यह भी कहा कि बिहार में विकास के लिए न कोई वर्कशॉप हुई है, न कोई बैठक। उन्होंने सरकार की उदासीनता पर टिप्पणी करते हुए कहा कि जब तक प्रयास शुरू नहीं होंगे, तब तक बदलाव संभव नहीं है। लेकिन यहां तो सरकार की ओर से प्रयास करने की मानसिकता ही नहीं दिखती।

उन्होंने बिहारी प्रवासियों की दुर्दशा को रेखांकित करते हुए कहा कि दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में बिहारी मजदूरों को कूड़ा उठाने और मजदूरी करने पर मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने इसे गर्व की बात मानने वाले नेताओं की मानसिकता पर भी तीखा हमला किया। प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर बिहार के लोग अपने राज्य में ही खेती और अन्य व्यवसायों में योगदान करते और वहां से दिल्ली जैसे शहरों को आपूर्ति करते, तो यह गर्व की बात होती। लेकिन बिहार सरकार की नीतियों की वजह से लोग मजबूरी में पलायन कर रहे हैं।

नीतीश सरकार की इस स्थिति पर कटाक्ष करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि यह वक्त सरकार के गंभीर आत्ममंथन का है। जब तक सरकार अपने दृष्टिकोण को बदलते हुए वास्तविक प्रयास नहीं करती, बिहार की जनता को पलायन और मजबूरी की इसी स्थिति में रहना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें…

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

error: Content is protected !!